IND vs WI Video: वेस्टइंडीज में युवा खिलाड़ियों के साथ राहुल द्रविड़ भी हुए जवान, नहीं देखा होगा भारतीय कोच का यह अनोखा अंदाज


ख़बर सुनें

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है, जिसके कप्तान शिखर धवन होंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी सौंपी गई है। मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।
धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इसमें बाकी खिलाड़ियों के साथ ‘हे’ ट्रेंड को फॉलो किया है। इसमें धवन के अलावा श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, शुभमन गिल, जडेजा और सिराज नजर आए। यह एक टोन में ‘हे’ कहते दिखे। इतना ही नहीं युवा खिलाड़ियों के साथ कोच राहुल द्रविड़ भी जवान हो गए। उन्होंने भी बाकी खिलाड़ियों के साथ इस ट्रेंड को आगे बढ़ाया। उनका यह खास अंदाज शायद ही किसी ने देखा होगा, क्योंकि द्रविड़ बेहद गंभीर स्वभाव के माने जाते हैं। 
हालांकि, इस वीडियो में उनका ‘हे’ कहता हुआ पोज खूब वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि अगले जनरेशन के क्रिकेटर्स ने द्रविड़ को अलग स्वभाव का बना दिया है, जो कि शानदार है। उन्हें इस तरह मस्ती करता देख अच्छा लगा। भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पूरे दौरे पर नहीं खेलेंगे।
विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
  • दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
  • तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
  • दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
  • तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
  • चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
  • पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त

विस्तार

भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। वहां टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय चयनकर्ताओं ने वनडे सीरीज के लिए युवा टीम चुनी है, जिसके कप्तान शिखर धवन होंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी सौंपी गई है। मंगलवार को भारतीय खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ियों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।



Source link

Enable Notifications OK No thanks