IND vs ZIM: केएल राहुल एक और दौरे से बाहर, विराट को आराम, दीपक चाहर और राहुल त्रिपाठी को मौका


नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) ने जिम्बाब्वे दाैरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. दौरे पर टीम को 3 वनडे खेलने हैं. केएल राहुल (KL Rahul) अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है और उन्हें एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली है. विराट कोहली, राेहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आईपीएल 2022 में चोटिल हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट से उबरते हुए वापसी को तैयार हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. दौरे के लिए बार फिर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  को कप्तान बनाया गया है. धवन की कप्तानी में टीम ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी. वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाने हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें, तो वनडे टीम में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. अगले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप होना है. इस कारण अधिक से अधिक खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. सुंदर पिछले दिनों चोट से उबरते हुए इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे.

दौरे के लिए टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

Tags: Deepak chahar, KL Rahul, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli, Zimbabwe

image Source

Enable Notifications OK No thanks