IND-W vs PAK-W: स्नेह राणा ने किया करियर बेस्ट प्रदर्शन, पाकिस्तान की पारी को किया तहस-नहस!


एजबेस्टरन. स्नेह राणा (Sneh Rana) को कॉमनवेल्थ गेम्स के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला था. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ (IND-W vs PAK-W) इस ऑलराउंडर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. उन्होंने इसे सही साबित करते हुए ना सिर्फ बड़ी साझेदारी को तोड़ा. बल्कि टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पहली बार 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है. क्योंकि दोनों को पहले मैच में हार मिली है. बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह से भारतीय टीम को 100 रन का लक्ष्य मिला है.

पाकिस्तान ने शून्य रन पर पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारुफ ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला. इस बीच ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने 9वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई. पहले उन्होंने मारुफ को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने 19 गेंद पर 17 रन बनाए. उन्हाेंने अंतिम गेंद पर मुनीबा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया.

करियर की बेस्ट पारी खेली
विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने टी20 करियर की बेस्ट पारी खेली. उन्होंने 30 गेंद पर 32 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया. इस तरह से स्कोर 3 विकेट पर 51 रन हो गया. इसके बाद पाकिस्तान की पारी बिखर गई. आयशा नसीम 9 गेंद पर 10 रन बनाकर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह का शिकार हुईं. रेणुका ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट झटके थे.

IND vs WI: सूर्यकुमार फिर दिख सकते हैं बतौर ओपनर, अक्षर को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल?

13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 72 रन था. उसके बल्लेबाज अंतिम 5 ओवर में 27 रन ही बना सके और 6 विकेट खो दिए. 14वें ओवर में बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 6 रन दिए. 15वें ओवर में ओमाइमा सोहेल 10 रन बनाकर रन आउट हुईं. 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने 10 रन दिए. 17वें ओवर में ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने सिर्फ 4 रन दिए. इस बीच आलिया रियाज 22 गेंद पर 18 रन बनाकर रन आउट हुईं. मेघना ने शानदार डायरेक्ट थ्रो किया. अंतिम गेंद पर शेफाली ने अपनी गेंद पर फातिमा का शानदार कैच पकड़ा. उन्होने 8 रन बनाए. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 18वें ओवर में 3 रन बनाए. गेंदबाज राधा यादव थीं. डायना बेग शून्य रन बनाकर स्टंप हुईं. तुबा हसन एक रन बनाकर रन आउट हुईं. वहीं कैनत अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गईं.

Tags: Commonwealth Games, Harmanpreet kaur, India Vs Pakistan, Sneh Rana

image Source

Enable Notifications OK No thanks