वैक्सीनेशन अभियान में भारत ने रचा इतिहास, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने कही ये बात


नई दिल्ली. भारत में वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination drive) का आंकड़ा 181.56 करोड़ डोज को पार कर गया है. भारत ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि (Historical achievement) सिर्फ 14 महीनों में प्राप्त की है. इतनी तेजी से दुनिया के किसी भी देश में वैक्सीनेशन अभियान को अंजाम नहीं दिया गया है. इस उपलब्धि पर देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health minister Mansukh Mandaviya) ने कहा है कि देश में यह सबके प्रयास की शक्ति का सार्थक नतीजा है कि हम यह कामयाबी हासिल कर सके. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि जन-भागीदारी की भावना से संचालित, भारत की टीकाकरण यात्रा असाधारण रही है और यह ‘सबका प्रयास’ का सार्थक प्रतिमान है.

25 करोड़ टीकाकरण के लिए 145 दिन का समय
मनसुख मंडाविया ने एक चार्ट पेश करते हुए बताया है कि भारत ने किस तरह जनभागीदारी से इतने बड़े वैक्सीनेशन अभियान को अंजाम दिया है. दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत भारत में 16 जनवरी 2021 को हुई थी. 25 करोड़ कोविड 19 वैक्सीन की डोज तक पहुंचने के लिए भारत को 145 दिन का समय लगा था लेकिन इसके बाद जो रफ्तार पकड़ी तो इसने रुकने का नाम नहीं लिया. 9 जून 2021 तक भारत में 25 करोड़ डोज दी जा चुकी थी. दूसरी ओर 4 अगस्त 2021 तक भारत में कुल 25 करोड़ डोज लगाई जा चुकी थी. यानी 25 करोड़ तक पहुंचने में जहां भारत को 145 दिन लगे वहीं 25 से 50 करोड़ तक का सफर तय करने में सिर्फ 56 दिन लगे.


50 से 75 करोड़ तक सिर्फ 34 दिनों में

शुरुआत में सबके लिए वैक्सीन नहीं थी लेकिन इसके बाद COVID-19 टीकाकरण अभियान का नया चरण 21 जून, 2021 को शुरू हुआ जिसमें सबके लिए वैक्सीन की डोज सुनिश्चित की गई. भारत ने 7 सितंबर, 2021 को 75 करोड़ वैक्सीनेशन की डोज को पार कर लिया था और 21 अक्टूबर, 2021 को 100 करोड़ टीकाकरण की बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी. यानी 50 से 75 करोड़ तक पहुंचने के लिए सिर्फ 34 दिन लगे और 75 से सौ करोड़ तक के ऐतिहासिक लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 44 दिन लगे. अब तक भारत में 181.56 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. इसी तरह 2 दिसंबर 2021 तक भारत 1.25 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया और इस 25 करोड़ में भारत को 42 दिन का समय लगा.

Tags: Corona, Corona news, Corona vaccine, COVID 19

image Source

Enable Notifications OK No thanks