लॉर्ड्स के मैदान में भारत को मिले दो ‘कोहिनूर’, 26 साल से चमक बिखेर रहे


नई दिल्ली. क्रिकेट जगत में ऑफ साइड के भगवान के रूप में मशहूर सौरव गांगुली और ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के सफल कप्‍तान और महान खिलाड़ी में गिने जाते हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने आज के ही दिन 1996 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. इस मुकाबले में द्रविड़ ने 95 रन बनाए, वहीं गांगुली डेब्यू टेस्ट में ही सैकड़ा जड़ने में सफल रहे. दोनों खिलाड़ी पहले ही मुकाबले में अपनी छाप छोड़ दी. अब सौरव गांगुली बीसीसीआई की कमान संभाल रहे तो दूसरी ओर राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया के गुरु बन गए हैं.

1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर गई थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 से 24 जून के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया. माइक अर्थटन की अगुवाई में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने नॉटिंघम टेस्ट में भारत को आठ विकेट से हराया. इसके बाद अगले मैच में संजय मांजरेकर की जगह सौरव गांगुली और सुनील जोशी की जगह राहुल द्रविड़ को मौका दिया. टीम प्रबंधन का दोनों युवा खिलाड़ियों पर दांव लगाना सफल रहा. तब भारतीय टीम ने गांगुली-द्रविड़ की बदौलत यह मुकाबला ड्रॉ करा लिया था.

गांगुली-द्रविड़ के नाम 42497 रन
राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के करियर के 509 मैचों में 24208 रन जोड़े हैं. उनके नाम 48 शतक और 146 अर्धशतक है. वहीं, सौरव गांगुली ने 488 मैचों में 38 शतक और 117 अर्धशतक की बदौलत 18575 रन जोड़े हैं. गांगुली ने द्रविड़ से पहले साल 2008 में संन्यास ले लिया था. क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में द्रविड़ छठे नंबर पर काबिज हैं. वहीं सौरव गांगुली इस सूची में 15वें नंबर पर हैं.

सौरव गांगुली का क्रिकेट करियर
49 साल के हो चुके सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट और 311 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक और 35 अर्धशतक के सहारे 7212 रन बनाए. वहीं वनडे में उन्होंने 11362 रन जड़ा है. उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 22 शतक और 72 अर्धशतक है. मध्यम गति से गेंदबाजी करने वाले गांगुली के नाम टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी दर्ज हैं.

राहुल द्रविड़ ने बल्लेबाजी के अलावा विकेट के पीछे दस्तानों से भी दिखाया कमाल
राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं. उनके नाम 164 मैचों में 13,288 रन दर्ज हैं. इस फार्मेट में उन्होंने 36 शतक और 63 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा द्रविड़ ने टेस्ट में 205 और वनडे में 196 कैच पकड़े हैं. जरूरत पड़ने पर द्रविड़ ने वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से विकेटकीपिंग का भी जिम्मा संभाला.

Tags: England, Lords Test, Rahul Dravid, Sourav Ganguly, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks