India Playing XI vs Wi 3rd ODI: भारत ने तीसरे वनडे के लिए प्लेइंग XI में किए 4 बदलाव, आखिरकार कुलदीप यादव को मिला मौका


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में विंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले प्लेइंग XI में 4 बदलाव किए हैं. अनुभवी ओपनर शिखर धवन (Shikhr Dhawan) , श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. चोट की वजह से केएल राहुल, ऑलराउंडर दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर अंतिम एकादश से बाहर हैं.

विंडीज के नियमित कप्तान कायरन पोलार्ड लगातार दूसरे वनडे से बाहर हैं. पोलार्ड चोट की वजह से पहले वनडे में भी नहीं खेल पाए थे. विंडीज ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. अकील हुसैन की जगह स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर को मौका मिला है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India)  इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ी है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर विंडीज का सीरीज में सफाया कर सकती है. ऐसा पहली बार होगा जब भारत मेहमान विंडीज को 3 या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में सफाया करेगा.

पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी, वहीं दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान के सलामी जोड़ीदार ऋषभ पंत बने थे. भारत ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरे वनडे में उसने मेहमानों को 44 रन से शिकस्त दी थी.

IND vs WI, 3rd ODI Weather Forecast Pitch Report: तीसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, किसे मिलेगी पिच से मदद, जानें

भारत (प्लेइंग XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI) 

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, फेबियन ऐलन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसफ, हेडन वॉल्श और केमार रोच.

Tags: India vs west indies, Indian Cricket Team, KL Rahul, Rohit sharma, Shikhar dhawan

image Source

Enable Notifications OK No thanks