India T20 Squad for West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 टीम से कोहली बाहर, रोहित कप्तान, अश्विन-राहुल की वापसी


ख़बर सुनें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर थे।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी।


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

विराट ने खुद ही मांगा था आराम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने खुद ही पूरे वेस्टइंडीज दौरे से आराम मांगा है और यही वजह है कि वह न तो वनडे और न ही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में ब्रेक के बाद विराट एशिया कप में भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

India
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही कप्तान होंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही टीम से जुड़ेंगे।

सुंदर पर अश्विन को तरजीह दी गई
बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया था कि अश्विन टी20 विश्व कप के लिए भारत के प्लान का हिस्सा हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेंगे। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर अभी भी खेलने के लिए फिट नहीं हैं। जब वो फिट होंगे को रॉयल लंदन कप और काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के लिए खेलेंगे। 

2021 T20 World Cup: It's Not About Proving to Others But Myself, Says R  Ashwin
चहल की जगह अश्विन टीम में आए हैं। इसके अलावा तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। अर्शदीप सिंह ने टी-20 स्क्वॉड में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि, वह दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किए गए थे। अब कप्तान रोहित ने एकबार फिर उन पर भरोसा जताया है।
बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ईशान किशन, सूर्यकुमार, दीपक हुड्डा, श्रेयस, कार्तिक और पंत पर होगी। वहीं, स्पिनर का जिम्मा जडेजा, अक्षर, अश्विन और बिश्नोई पर होगा। कुलदीप फिट रहने पर टीम से जुड़ेंगे। हार्दिक बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मौजूद होंगे। वहीं, भुवनेश्वर, आवेश, हर्षल और अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।

IND vs ENG LIVE: Arshdeep Singh impresses on India debut: Check out
अर्शदीप सिंह
इससे पहले बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी थी। इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। उन्हें पहली बार यह दायित्व सौंपा गया है। 
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

India's selection conundrum: Who makes the T20 World Cup 2022 squad?
वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 22 जुलाई
  • दूसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 24 जुलाई
  • तीसरा वनडेः क्वीन्स पार्क ओवल, 27 जुलाई

वेस्टइंडीज बनाम भारत टी-20 सीरीज का शेड्यूल 

  • पहला टी-20: त्रिनिदाद, 29 जुलाई
  • दूसरा टी-20: सेंट किट्स, एक अगस्त
  • तीसरा टी-20: सेंट किट्स, दो अगस्त
  • चौथा टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, छह अगस्त
  • पांचवां टी-20: लॉडरहिल, फ्लोरिडा, सात अगस्त

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी-20 टीम का एलान कर दिया है। विराट कोहली को टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं, केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है। राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर थे।

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन की भी टी-20 टीम में वापसी हुई है। अश्विन पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks