Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, रेलवे ने कैंस‍िल की ये कई दर्जन Trains, फटाफट चेक करें ल‍िस्‍ट


नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से संसाधनों को और ज्‍यादा मजबूत करने के ल‍िए काम क‍िया जा रहा है. इस‍को लेकर रोजा-सीतापुर, सोनीपत-सांदल कलां तथा खन्‍ना स्‍टेशन पर ट्रैफिक ब्‍लॉ‍क ल‍िया जा रहा है. ट्रेफ‍िक ब्‍लॉक के कारण द‍िल्‍ली, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, महाराष्‍ट्र, पश्‍च‍िम बंगाल, असम, गोवा राज्‍यों के खास शहरों के ल‍िए चलने वाली करीब 60 ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी. इनमें से अलग-अलग रूटों की दो दर्जन से ज्‍यादा ट्रेनों (Trains) को 11-12 अप्रैल तक कैंस‍िल भी क‍िया जा रहा है.

उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रोजा-सीतापुर, सोनीपत-सांदल कलां तथा खन्‍ना स्‍टेशन पर ट्रैफिक ब्‍लॉ‍क की वजह से ट्रेनों को कैंस‍िल करने के अलावा शॉर्ट टर्म‍िनेट, डायवर्ट और मार्ग में रोककर चलाने का न‍िर्णय भी ल‍िया गया है. इस कारण इस रूट पर सफर करने वाले यात्र‍ियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यात्री इन ट्रेनों से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो संबंध‍ित इन्‍क्‍वायरी नंबरों से इनका रन‍िंग स्‍टेट्स हास‍िल कर लें. इस कार्य के कारण न‍िम्‍न ट्रेनें अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे के इस जोन ने पार्सल व लगेज कमाई के तोड़े सभी र‍िकॉर्ड, बना नंबर वन जोन

इन ट्रेनों को क‍िया कैंस‍िल
दिनांक 03.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04337/04338 सीतापुर सिटी-शाहजहांपुर-सीतापुर सिटी स्‍पेशल रदद् रहेगी.

दिनांक 04.04.2022 से 12.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04306 शाहजहांपुर-बालामऊ स्‍पेशल रदद् रहेगी.

दिनांक 02.04.2022 से 10.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04305 बालामऊ-शाहजहांपुर स्‍पेशल रदद् रहेगी.

दिनांक 05.04.2022 तथा 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 04.04.2022 तथा 09.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतीहार एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12491 बरौनी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12492 जम्‍मूतवी-बरौनी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15530 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 02.04.2022, 04.04.2022, 07.04.2022 एवं 09.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 04.04.2022, 06.04.2022, 09.04.2022 तथा 11.09.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 03.04.2022 एवं 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 04.04.2022 एवं 11.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15232 अमृतसर-सहरसा एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 09.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22552 जलंधर-दरभंगा एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04653 न्‍यूजलपाईगुडी-अमृतसर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रदद् रहेगी.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04654 अमृतसर-न्‍यूजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल रदद् रहेगी.

दिनांक 02.04.2022 से 10.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14235 वाराणसी-बरेली एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 03.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14236 बरेली- वाराणसी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 03.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14307/14308 प्रयाग घाट-बरेली-प्रयाग घाट एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 02.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22453 लखनऊ-मेरठ सिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 03.04.2022 से 12.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 03.04.2022 से 10.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 04.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

दिनांक 06.04.2022 को चलने वाली 04449 नई दिल्‍ली–कुरूक्षेत्र ईएमयू स्‍पेशल तथा 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्‍ली जं0 ईएमयू स्‍पेशल रदद् रहेंगी.

दिनांक 06.04.2022 को चलने वाली 12460/2459 नई दिल्‍ली-अमृतसर-नई दिल्‍ली इटरसिटी एक्‍सप्रेस रदद् रहेगी.

ट्रेनों का मार्ग डायवर्ट
दिनांक 07.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15621 कामाख्‍या–आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस को बुरवाल-रोजा-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 03.04.2022 तथा 10.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15655 कामाख्‍या–श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस को बुरवाल-रोजा-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12407 न्‍युजलपाईगुडी-अमृतसर एक्‍सप्रेस को बुरवाल-रोजा-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, गुजरात के ल‍िए चलेगी वीकली समर स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट बुक करें ट‍िकट, कंफर्म म‍िलेगी सीट

दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल एक्‍सप्रेस को बुरवाल-रोजा-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12491 बरौनी-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस को बुरवाल-रोजा-लखनऊ होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर तथा मैकलगंज स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 08.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12408 अमृतसर-न्‍यूजलपाईगुडी एक्‍सप्रेस को रोजा-लखनऊ-बुरवाल होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस को रोजा-लखनऊ-बुरवाल होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15656 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस को रोजा-लखनऊ-बुरवाल होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 03.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22552 जलंधर-दरभंगा एक्‍सप्रेस को रोजा-लखनऊ-बुरवाल होकर चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी सीतापुर स्‍टेशन पर नहीं रूकेगी.

दिनांक 06.04.2022 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्‍सप्रेस को अम्‍बाला-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 05.04.2022 को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस को सोनीपत-गोहाना-पानीपत होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 05.04.2022 को चलने वाली 12715 हजूर साहेब नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस को सोनीपत-गोहाना-पानीपत होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 06.04.2022 को चलने वाली 14507 दिल्‍ली–फाजिल्‍का एक्‍सप्रेस को सोनीपत-गोहना-पानीपत होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 06.04.2022 को चलने वाली 12407 न्‍यूजलपाईगुडी-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-सान्‍हेवाल होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 05.04.2022 को चलने वाली 15933 न्‍यूतिनसुखिया-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-सान्‍हेवाल होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 11.04.2022 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्‍सप्रेस को राजपुरा-धुरी-गिल होकर चलाया जायेगा। यह रेलगाड़ी सरहिंद, गोविंदगढ और खन्‍ना स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

दिनांक 11.04.2022 को चलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्‍सप्रेस को चंडीगढ़-सान्‍हेवाल होकर चलाया जायेगा.

दिनांक 12.04.2022 को चलने वाली 22429 दिल्‍ली जं. -पठानकोट एक्‍सप्रेस बारास्‍ता चंडीगढ़-सान्‍हेवाल होकर चलेगी. यह रेलगाड़ी सरहिंद स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.

आंशिक तौर पर कैंस‍िल रहने वाली ट्रेनें
दिनॉंक 03.04.2022 से 11.04.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 04327/04328 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी स्‍पेशल रेलगाड़ी अपनी यात्रा बालामऊ स्‍टेशन पर समाप्‍त करेगी/ अपनी यात्रा बालामऊ स्‍टेशन से प्रारम्‍भ करेगी. यह रेलगाड़ी बालामऊ-सीतापुर सिटी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी.

रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित
दिनॉंक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस पश्चिम एक्‍सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घण्‍टे की देरी से प्रस्‍थान करेगी.

रेलगाड़ि‍यों को रोक कर चलाया जाना
दिनांक 05.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12449 मडगॉंव-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली–सोनीपत के बीच 50 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12057 नई दिल्‍ली ऊना हिमाचल जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस को नई दिल्‍ली-सोनीपत के बीच 35 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनांक 06.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22430 पठानकोट-दिल्‍ली जं. एक्‍सप्रेस को कुरूक्षेत्र-करनाल के बीच 20 मिनट रोक कर चलाया जायेगा.

दिनॉंक 12.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12459 नई दिल्‍ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

दिनाँक 12.04.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12053 हरिद्वार-अमृतसर एक्‍सप्रेस को मार्ग में 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Train Cancelled, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks