Indian Railways: मुंबई रेल लाइन पर मालगाड़ी के ड‍िब्‍बे पटरी से उतरे, इन ट्रेनों के बदले रूट, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. पश्चिम रेलवे के अंतर्गत गुजरात के रतलाम-गोधरा रेलखंड (Ratlam-Godhra Railway Section) के दाहोद (Dahod) के पास रविवार-सोमवार रात बड़ा रेल हादसा (Rail Accident) हो गया. रतलाम रेल मंडल में 2 दिन में यह दूसरा बड़ा रेल हादसा है. इस हादसे से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन (Delhi-Mumbai Rail Line) पर यातायात ठप हो गया है. इस वजह से मुंबई जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट रूट से पर‍िचाल‍ित क‍िया जा रहा है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) पर संचाल‍ित उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-जयपुर, मुंबई-हिसार, मुंबई-जयपुर और बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवाओं का मार्ग बदला गया है.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, गोरखपुर से ब‍िहार के इस खास शहर के ल‍िए रेलवे चलाएगा अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, देखें ड‍िटेल 

बताते चलें क‍ि रात करीब 1 बजे मंगलमऊड़ी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच से गुजर रही मालगाड़ी गुजरात के दाहोद के पास पटरी (Goods Train Derailment) से उतर गई थी. उसके 16 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम सहित रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकरी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे से व‍िभ‍िन्‍न रेलवे जोन के अंतर्गत मुंबई रूट की कई दर्जन ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक पश्चिम रेलवे के रतलाम-गोधरा रेलखंड के मध्य मालगाड़ी के पटरी से उत्पन्न होने के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जा रहा है:-
1. ट्रेन संख्या 22902, उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर- अहमदाबाद-वडोदरा होकर संचालित की जा रही है.

2. ट्रेन संख्या 12939, पुणे-जयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा- अहमदाबाद-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है.

3. ट्रेन संख्या 12239, मुंबई-हिसार रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा- अहमदाबाद-पालनपुर होकर संचालित की जा रही है.

4. ट्रेन संख्या 12955, मुंबई-जयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया छायापुरी (वडोदरा)- अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की जा रही है.

5. ट्रेन संख्या 12995, बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग छायापुरी (वडोदरा)- अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर होकर संचालित की जा रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks