Indian Railways: मध्‍य प्रदेश के इन खास रूटों पर 26 जून तक शॉर्ट टर्म‍िनेट रहेगी ये ट्रेन, फटाफट चेक करें शेड्यूल


नई द‍िल्‍ली. पश्‍च‍िम रेलवे (Western Railway) की ओर से रतलाम डि‍व‍िजन (Ratlam Division) पर इंजी‍न‍ियर‍िंग कार्य कि‍या जा रहा है. रतलाम-नीमच रेल सेक्‍शन (Ratlam-Neemuch Rail Section) के जावरा-ढोढर स्टेशनों के बीच क‍िए जा रहे इंजीनियरिंग कार्य की वजह से ट्रैफ‍िक ब्लॉक ल‍िया जा रहा है. इस वजह से 26 जून तक ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रतलाम मण्डल के रतलाम-नीमच रेलखण्ड पर स्थित जावरा-ढोढर स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य करने की वजह से रतलाम-उदयपुर रेलसेवा (Ratlam-Udaipur Train) प्रभावित रहेगी. इस ट्रेन को शॉर्ट टर्म‍िनेट क‍िया जा रहा है ज‍िसको न‍िम्‍नानुसार शेड्यूल से संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

ट्रेन संख्या 19327, रतलाम-उदयपुर रेलसेवा दिनांक 05.06.22, 12.06.22, 19.06.22 व 26.06.22 को रतलाम के स्थान पर चित्तौडगढ स्टेशन से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा रतलाम-चित्तौडगढ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, बीकानेर के ल‍िए रेलवे चलाएगा स्‍पेशल ट्रेन, लगाएगी इतने फेरे 

इसके अलावा उत्तर रेलवे के मुरादाबाद डि‍व‍िजन पर ज्वालापुर-हरिद्वार रेलखण्ड के मध्य भी इंजीनियरिंग कार्य क‍िया जा रहा है. इस कारण ट्रैफ‍िक ब्लॉक ल‍िया जा रहा है ज‍िसकी वजह से उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे पर संचाल‍ित ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 04 रेलसेवायें आंशिक रद्द/01 रेलसेवा रेगुलेट रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway, Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks