Indian Railways: दैन‍िक यात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, रेवाड़ी के ल‍िए अब हर रोज चलेगी अनर‍िजर्व मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन


नई दिल्‍ली. द‍िल्‍ली और रेवाड़ी के बीच सफर करने वाले यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे ने दैन‍िक अनर‍िजर्व मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 04283/04990 दिल्‍ली जं.-रेवाड़ी-दिल्‍ली जं. अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेन को (रविवार को छोडकर सप्‍ताह‍ में 06 दिन चलने वाली ट्रेन) को तत्‍काल प्रभाव से प्रतिद‍िन चलाया जाएगा. ट्रेन की समय-सारणी व ठहराव में कोई बदलाव नहीं क‍िए जा रहे हैं.

इसके अलावा उत्‍तर रेलवे की ओर से पूर्व रेलवे के बंदेल, आदि सप्‍तग्राम तथा माग्रा स्‍टेशनों पर तीसरी लाइन को ब‍िछाने का कार्य क‍िया जा रहा है. इसको लेकर दिनॉंक 27.05.2022 से 30.05.2022 तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा. इस वजह से न‍िम्‍न ट्रेनों को निम्‍नानुसार संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

Indian Railways: बीकानेर तक चलेगी प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन, कल केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द‍िखाएंगे हरी झंडी

इन ट्रेनों का रूट रहेगा डायवर्ट 
दिनांक 26.05.2022 से 28.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्‍सप्रेस को बर्घमान-दानकुनी होकर चलाया जाएगा. यह ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्‍टेशन पर ठहरेगी.

दिनांक 26.05.2022 से 28.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्‍सप्रेस को बर्घमान-दानकुनी होकर चलाया जाएगा. यह ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्‍टेशन पर ठहरेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी र‍ि-शेड्यूल 
दिनांक 27.05.2022 से 29.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्‍सप्रेस को रात्रि 09.45 बजे के स्‍थान पर मध्‍यरात्रि 00.20 बजे चलाया जायेगा. यह रेलगाड़ी कमरकुंदू और बाली स्‍टेशन पर ठहरेगी.

दिनांक 27.05.2022 से 29.05.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13009 हावड़ा-योगनगरी दून एक्‍सप्रेस को रात्रि 08.25 बजे के स्‍थान पर मध्‍यरात्रि 00.10 बजे चलाया जायेगा. यह ट्रेन कमरकुंदू और बाली स्‍टेशन पर ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Passenger trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks