Indian Railways: दैनिक रेलयात्रियों को रेलवेे की सौगात, गाजियाबाद-पलवल के बीच आज से चलेगी अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की ओर से रेलयात्रियों के लिए गाजियाबाद-पलवल Ghaziabad-Palwal) के बीच दैनिक अनारक्षित मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आज 16 मई से संचालित की जाएगी.

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए दिनांक 16.05.2022 से गाजियाबाद-पलवल दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 04912 का संचालन निम्‍नानुसार करेगी:-

Indian Railways: द‍िल्‍ली-रेवाड़ी का सफर होगा आसान, रेलवे का चार अनर‍िजर्व मेल/एक्‍सप्रेस ट्रेनों को चलाने का ऐलान

ट्रेन संख्या 04912 गाजियाबाद-पलवल दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनांक 16.05.2022 से अग्रिम सूचना तक गाजियाबाद से पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्‍थान करेगी जोकि उसी दिन दोपहर 02.00 बजे पलवल पहुँचेगी.

मार्ग में यह दैनिक अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन साहिबाबाद, विवेक विहार, दिल्‍ली शाहदरा जं., दिल्‍ली जं., सदर बाजार, नई दिल्‍ली, शिवाजी ब्रिज, तिलक ब्रिज, हज़रत निज़ामुद्दीन, ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, फरीदाबाद न्‍यू टाउन, बल्‍लभगढ़ एवं असावटी स्‍टेशनों पर ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railways, Irctc, Local Trains, Northern Railways, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks