Indian Railways: यूपी-बि‍हार की इन ट्रेनों में रेलवे करने जा रहा ये बड़े बदलाव, यात्र‍ियों को होगा फायदा


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे (Indian Railways) ने सहरसा क्‍लोन स्‍पेशल (Saharsa Clone special) और सहरसा पूरब‍िया एक्‍सप्रेस (Saharsa Poorbiya Express) ट्रेनों में कुछ बदलाव करने का फैसला क‍िया है. नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) की ओर से क‍िए जा रहे इन बदलावों से यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा और उनका रेल सफर सुगम और आसान बनेगा.

Indian Railways: हर‍िद्वार, ऋषिकेश का बना रहे सफर का प्‍लान तो पढ़ें ये खबर, रेलवे ने आंश‍िक तौर पर कैंस‍िल की कई ट्रेनें 

नॉर्दन रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलगाड़ी संख्‍या 02563/02564 सहरसा – नई दिल्‍ली – सहरसा क्‍लोन स्‍पेशल (Saharsa-New Delhi Saharsa Clone special) के टर्मिनल में परिवर्तन किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रेन संख्‍या 15279/15280 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूरबिया एक्‍सप्रेस को सप्‍ताह में एक दिन की बजाय दो दिन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों में क‍िए जा रहे सभी पर‍िवर्तन निम्‍नानुसार लागू रहेंगे:-

ट्रेन संख्‍या 02564 नई दिल्‍ली-सहरसा क्‍लोन स्‍पेशल दिनांक 05.07.2022 से अपनी यात्रा सहरसा की बजाय बरौनी स्‍टेशन पर समाप्‍त करेगी. दिनांक 06.07.2022 से 02563 सहरसा-नई दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल अपनी यात्रा सहरसा के बजाय बरौनी स्‍टेशन से प्रारम्‍भ करेगी. बरौनी और नई दिल्‍ली के बीच में इस रेलगाड़ी के समय और ठहरावों में कोई परिवर्तन नहीं होगा. 02563/02564 सहरसा-नई दिल्‍ली- सहरसा क्‍लोन स्‍पेशल की सेवा बरौनी तथा सहरसा के बीच रद्द रहेगी.

इसके अलावा 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक पुरबिया एक्‍सप्रेस दिनांक 07.07.2022 से सहरसा से प्रत्‍येक गुरूवार और रविवार को जबकि 15280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूरबिया एक्‍सप्रेस दिनांक 08.07.2022 से आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को चलेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks