Indian Railways: भारी बार‍िश में तम‍िलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र समेत इन राज्‍यों की 6 ट्रेनों को क‍िया कैंस‍िल, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. राजस्‍थान के कई ज‍िलों में भारी बार‍िश (Heavy Rain) के चलते आजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है. भारी बार‍िश के चलते सड़क और रेलमार्ग बुरी तरह से प्रभाव‍ित है. भारी बार‍िश की वजह से उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के जोधपुर मंडल अधीनस्थ कई स्‍टेशनों पर बार‍िश की वजह से पानी भर गया है, इससे ट्रेनों का संचालन करना मुश्‍क‍िल है.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे ने जोधपुर ड‍िव‍िजन के राई का बाग स्‍टेशन (Rai Ka Bagh Station) एवं राई का बाग-जोधपुर कैंट स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रैक पर भारी पानी जमा होने की वजह से तम‍िलनाडु, आंध्रा प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, हर‍ियाणा और राजस्‍थान के अलग-अलग शहरों के ल‍िए संचाल‍ित तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर द‍िया है.

Indian Railways: साबरमती एक्‍सप्रेस ट्रेन में रेलवे ने क‍िये बड़े बदलाव, जोधपुर की जगह अब इस स्‍टेशन से चलेगी ये 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का बाग स्टेशन एवं राई का बाग-जोधपुर कैंट स्टेशनों के मध्य पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न ट्रेनों को रद्द क‍िया जा रहा है:-

1. ट्रेन संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरुचिरापल्ली रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 20482, तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 30.07.22 को रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 14810, जोधपुर-जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 14809, जैसलमेर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या 14891, जोधपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को रद्द रहेगी.

6. ट्रेन संख्या 14898, हिसार-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 28.07.22 को रद्द रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks