Indian Railways: करीमुद्दीनपुर-यूसुफपुर रेल रूट पर अब फर्राटा भरेंगी ट्रेनें, कल CRS करेंगे स्‍पीड ट्रायल का न‍िरीक्षण


नई द‍िल्‍ली. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले हंडिया खास-रामनाथपुर (Handia Khas-Ramnathpur Rail Line) और करीमुद्दीनपुर-यूसुफपुर रेल सेक्‍शन (Karimuddinpur-Yusufpur Rail Section) पर रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा था. इस कार्य को अब पूरा कर ल‍िया गया है. इस रेल मार्ग पर ट्रेनें और तेज रफ्तार से दौड़ सकेंगी. इस रेल रूट का न‍िरीक्षण और स्‍पीड ट्रायल कल 31 जुलाई को रेल संरक्षा आयुक्‍त (Railway Safety Commissioner), उत्‍तर पूर्वी सर्क‍िल करेंगे.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्वी सर्किल द्वारा 30 जुलाई को नव दोहरीकृत हंडिया खास-रामनाथपुर खंड तथा 31 जुलाई को करीमुद्दीनपुर-युसूफपुर खंड का निरीक्षण तथा स्पीड ट्रायल किया जाएगा. रेल प्रशासन ने भी आमजन से अपील की है क‍ि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेल लाइनों पर ना जाये और ना ही अपने मवेश‍ियों को जाने दें.

Indian Railways: आगरा जाने वाली इस ट्रेन में नहीं होगा सीट का झंझट, रेलवे ने यात्रियों के ल‍िए क‍िए ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ 

बताते चलें क‍ि करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर रेल मार्ग कुल 14 किलोमीटर लंबा है. इस रेल रूट के डबल होने से अब ट्रेनों की स्‍पीड तेज होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत रूट पर कराए गए दोहरीकरण कार्य के अब इस पर स्‍पीड ट्रायल रन क‍िया जाएगा ज‍िसका जायजा सीआरएस उत्‍तर पूर्वी सर्क‍िल लेंगे.

इस बीच देखा जाए तो रविवार को पहली बार करीमुद्दीनपुर-यूसूफपुर नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर हाईटेंशन विद्युत धारा प्रवाहित होगी. इसके बाद सीआरएस मोहम्मद लतीफ खान के नेतृत्व में विशेष ट्रेन फेफना-करीमुद्दीनपुर रेल खंड पर नवनिर्मित दोहरीकृत लाइन (विद्युतीकरण सहित) पर स्पीड ट्रायल किया जायेगा.

रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय समेत निर्माण संगठन एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा जीआरपी और आरपीएफ समेत सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks