Indian Railways: अब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री कर सकेंगे जनरल टिकट की बुकिंग, इस दिन से शुरू होने जा रही है सुविधा


Indian Railways: भारतीय रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है। रोजाना लाखों लोग इसमें सफर करते हैं। इसी वजह से इसको देश की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। अक्सर भारतीय रेलवे समय समय पर यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कई खास नियमों को लेकर आती रहती है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक नया फैसला लिया है। अब भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने जा रहा है। ऐसे में जो यात्री लंबे सफर के लिए ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करते हैं। उनके लिए ये खबर काफी खास है। इस फैसले के अंतर्गत 10 जून से लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्री सफर करने के लिए जनरल टिकट बुक करा सकेंगे। हालांकि, लंबी दूरी की ट्रेनों में अभी जनरल टिकट की बजाए रिजर्व टिकट की सुविधा है। रेलवे के इस फैसले के बाद टिकट के दामों में भी कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में –

भारतीय रेलवे के इस फैसले के अंतर्गत 10 जून से गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस में जनरल टिकट की बिक्री शुरू हो रही है। रेलवे ने भारी मात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग तारीखों में ये सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है।

वहीं गोरखपुर से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा 29 जून से शुरू होने जा रही है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन ट्रेनों की लिस्ट के बारे में, जिनमें ये सेवा आगे बताई गई तारीख को शुरू होगी। 

  • 9 जून को 15004 गोरखपुर-प्रयागराज
  • 10 जून को 15005 गोरखपुर-देहरादून
  • 13 जून को 15022 गोरखपुर-शालीमार
  • 15 जून को 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद
  • 23 जून को 12511   गोरखपुर-कोचिवेली
  • 24 जून को 11082   गोरखपुर-एलटीटी
  • 25 जून को 11038   गोरखपुर-पुणे
  • 27 जून को 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी
  • 29 जून को 12555  गोरखपुर-हिसार
  • 2 जुलाई को 11080   गोरखपुर-एलटीटी
  • 2 जुलाई को 12166   गोरखपुर-एलटीटी
  • 2 जुलाई को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर
  • 2 जुलाई को 15018 गोरखपुर-एलटीटी
  • 2 जुलाई को 15028-गोरखपुर-हटिया
  • 3 जुलाई को 11056   गोरखपुर-एलटीटी
  • 5 जुलाई को 12597 गोरखपुर-मुंबई
  • 5 जुलाई को 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर
  • 7 जुलाई को 15029-गोरखपुर-पुणे



Source link

Enable Notifications OK No thanks