Indian Railways: यात्रीगण ध्‍यान दें, गाज‍ियाबाद-टूण्‍डला के बीच लोकल पैसेंजर्स के ल‍िए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, तुरंत नोट कर लें पूरा टाइमटेबल


नई द‍िल्‍ली. उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने रेलयात्रियों के सुविधा के लिए 11 अप्रैल को गाजियाबाद तथा टूण्‍डला जं. के बीच गाजियाबाद-टूण्‍डला अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन के संचालन करने का न‍िर्णय क‍िया है. इस ट्रेन के संचाल‍ित होने से मारीपत, दादरी, बोडाकी, अजायबपुर, वैर, चौला, गंगरौल, सिकन्‍दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा, महरावल, अलीगढ, मंडराक, हाथरस जं, जलेसर रोड और बरहन स्‍टेशनों का सफर करने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा. गाजियाबाद-टूण्‍डला-गाजियाबाद 04937/04938 अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक गाजियाबाद-टूण्‍डला-गाजियाबाद 04937/04938 अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेन का संचालन होने से यात्र‍ियों का आवागमन सुगम हो सकेगा. यात्र‍ियों के ल‍िए यह ट्रेन दोनों द‍िशाओं में निम्‍नानुसार यात्रा प्रारंभ करेगी :-

ये भी पढ़ें: Indian Railways: कहीं इन ट्रेनों से तो नहीं बना रहे सफर का प्‍लान, रेलवे ने क‍िया ये बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी खबर 

ट्रेन संख्‍या 04937 गाजियाबाद-टूण्‍डला अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनॉंक 11.04.2022 को गाजियाबाद से सुबह 06.10 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे टूण्‍डला जं. पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04936 टूण्‍डला-गाजियाबाद अनारक्षित मेल/एक्‍सप्रेस स्‍पेशल दिनॉंक 11.04.2022 को टूण्‍डला जं. से सांय 03.40 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन सांय 07.40 बजे गाजियाबाद पहुँचेगी.

मार्ग में यह स्‍पेशल ट्रेन मारीपत, दादरी, बोडाकी, अजायबपुर, वैर, चौला, गंगरौल, सिकन्‍दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा, महरावल, अलीगढ, मंडराक, हाथरस जं, जलेसर रोड और बरहन स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. यात्री सुव‍िधानुसार इन स्‍टेशनों से यात्रा प्रारंभ व समाप्‍त कर सकते हैं.

Tags: Indian Railways, Irctc, Northern Railways, Railway News

image Source

Enable Notifications OK No thanks