Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, चेन्नई सेन्ट्रल के ल‍िए चलेगी स्‍पेशल ट्रेन, इन राज्‍यों के पैसेंजर का सफर होगा आसान


नई द‍िल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन (Banaras-Chennai Central Special Train) का आज 20 जून से एकल यात्रा हेतु संचालन क‍िया जा रहा है. इस ट्रेन के संचालित होने से उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तम‍िलनाडु राज्‍यों के खास शहरों के बीच रेलयात्रा आसान हो सकेगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक यात्री जनता की सुविधा हेतु 05120 बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी (Banaras-Chennai Central Special) के एकल यात्रा का संचालन बनारस स्टेशन से 20 जून को निम्नवत किया जाएगा.

Indian Railways: स‍िकंदराबाद के ल‍िए रेलवे चला रहा SF ट्रेन, ब‍िहार-MP, महाराष्‍ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश राज्‍यों का सफर होगा आसान 

05120 बनारस-चेन्नई सेन्ट्रल स्‍पेशल ट्रेन 20 जून को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 20.45 बजे, प्रयागराज जं. से 22.40 बजे, दूसरे दिन सतना से 02.20 बजे, कटनी से 03.35 बजे, जबलपुर से 05.00 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, नागपुर से 13.30 बजे, सेवाग्राम से 14.25 बजे, चन्द्रपुर से 16.07 बजे, बल्हारशाह से 17.15 बजे, सिरपुर कागजनगर से 18.05 बजे, रामगुंडम से 19.00 बजे, वारंगल से 20.45 बजे, तीसरे दिन विजयवाड़ा से 00.45 बजे, तेनाली से 01.15 बजे, ओंगोल से 02.31 बजे, नेल्लोर से 03.50 बजे तथा गूडूर से 05.00 बजे छूटकर चेन्नई सेन्ट्रल 08.10 बजे पहुँचेगी.

इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान के 10 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks