Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, कर्नाटक, वेस्‍ट बंगाल और यूपी रूट की इन Trains का रूट रहेगा डायवर्ट, चैक करें पूरी ड‍िटेल


नई द‍िल्‍ली. दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South Western Railway) तथा पूर्व रेलवे (Eastern Railway) की ओर से आगामी 22 फरवरी से ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया जा रहा है. इस ब्‍लॉक की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभाव‍ित रहेगा. इस दौरान रेलवे की ओर से कई ट्रेनों (Trains) को डायवर्ट रूट से पर‍िचाल‍ित करने का न‍िर्णय ल‍िया है. इसल‍िए यात्री इस रूट की ट्रेनों में सफर करने से पहले पूरा रन‍िंग शेड्यूल की जांच कर लें ज‍िससे क‍ि उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े.

नॉर्दन रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधि‍कारी दीपक कुमार के मुताबिक 22 फरवरी, 2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 16229 मैसूर-वाराणसी एक्‍सप्रेस के रूट में पर‍िवर्तन क‍िया गया है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: यात्र‍ीगण ध्‍यान दें, एमपी और राजस्‍थान की इन ट्रेनों में सफर होगा आसान, इन खास यात्र‍ियों को म‍िलेंगी ये बर्थ

यह ट्रेन बारास्‍ता यशवंतपुर-धर्मावरम-गुंतकल-बेल्‍लारी होकर जाएगी. वहीं, यह ट्रेन टुमकुर, आरिसकेर, कदुर और चित्रदुर्ग स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी.

इसके अलावा 22.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12629 यशवंतपुर-हज़रत निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस बारास्‍ता च्चिक बनावर,नेलमंगल,श्रवणवेल गोला, हासन सिटी, आरिसकेरे होकर जाएगी. वहीं, यह ट्रेन टुमकुर स्‍टेशन पर नहीं ठहरेगी.

इसके साथ ही 27.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्‍ली पूर्वा एक्‍सप्रेस बारास्‍ता धनबाद-कतरासगढ़-चन्‍द्रापुरा-गोमोह होकर जबकि दिनांक 25.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता एक्‍सप्रेस तथा 26.02.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12354 लालकुंआ-हावड़ा एक्‍सप्रेस बारास्‍ता गोमोह-चन्‍द्रापुरा-कतरासगढ़-धनबाद होकर जाएंगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks