Indian Railways: इन ट्रेनों से तो नहीं करने जा रहे सफर, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक की इन ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल, देखें ल‍िस्‍ट


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए शोलापुर ड‍िव‍िजन के दौण्ड-कुर्डुवाड़ी रेल सेक्‍शन पर भिगवान से वाषिंबे स्टेशनों के बीच रेलवे लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. इसके ल‍िए मध्‍य रेलवे नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक ले रहा है ज‍िसकी वजह से राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र और कर्नाटक राज्‍यों के खास शहरों से होकर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभाव‍ित रहेगी.

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, गुजरात की ओर जाने वाली इस ट्रेन को रेलवे ने क‍िया कैंस‍िल 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार भिगवान से वाषिंबे स्टेशनों के मध्य रेललाइन दोहरीकरण कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस कार्य के कारण उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे पर संचाल‍ित कई ट्रेनों को न‍िम्‍नानुसार रद्द क‍िया जा रहा है:-

1. ट्रेन संख्या 16587, यशवन्तपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 05.08.22 व 07.08.22 को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 07.08.22 व 09.08.22 को रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 14806, बाडमेर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 04.08.22 को रद्द रहेगी.

4. ट्रेन संख्या 14805, यशवन्तपुर-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 08.08.22 को रद्द रहेगी.

5. ट्रेन संख्या 82653, यशवन्तपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 04.08.22 को रद्द रहेगी.

6. ट्रेन संख्या 82654, जयपुर-यशवन्तपुर रेलसेवा दिनांक 06.08.22 को रद्द रहेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks