Indian Railways: दैन‍िक रेलयात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, सीतापुर के ल‍िए चलेगी अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनों (Un-reserved Special Trains) का संचालन करता रहा है. ट्रेनों में अति‍र‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर भी जोनल रेलवे खास कदम उठाता रहा है.

इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्री जनता की सुविधा हेतु 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी (Gonda-Sitapur-Gonda Unreserved Special Train) का संचलन करने का फैसला क‍िया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे गोण्डा एवं सीतापुर से 26 जुलाई से अगली सूचना तक इस ट्रेन का संचलन करेगा. यात्रा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के संबंध में जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना अन‍िवार्य है.

ट्रेन संख्‍या 05453 गोण्डा-सीतापुर जंक्शन अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 जुलाई से अगली सूचना तक गोण्डा से प्रतिदिन 04.45 बजे प्रस्थान करेगी जोक‍ि गोण्डा कचहरी से 04.57 बजे, मैजापुर से 05.10 बजे, करनैलगंज से 05.22 बजे, सरयू से 05.31 बजे, जरवल रोड से 05.41 बजे, घाघरा घाट से 05.49 बजे, चौका घाट से 06.13 बजे, बुढ़वल से 06.30 बजे, सुंढ़िया मऊ से 06.43 बजे, तहसील फतेहपुर से 06.59 बजे, पैंतीपुर से 07.09 बजे, मुंडा गोपाल आश्रम से 07.14 बजे, महमूदाबाद अवध से 07.27 बजे, बाबूपुर हॉल्ट से 07.34 बजे, सरेयां से 07.51 बजे, शंकरपुर हॉल्ट से 08.00 बजे, बिसवां से 08.10 बजे, रमईपुर से 08.22 बजे, परसेण्डी से 08.30 बजे तथा तप्पा खजूरिया से 08.40 बजे छूटकर सीतापुर जंक्शन 09.10 बजे पहुंचेगी.

Indian Railways: दैन‍िक रेलयात्र‍ियों को रेलवे की सौगात, गोण्‍डा से चलाई जा रही अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें शेड्यलू

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्‍या 05454 सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 26 जुलाई से अगली सूचना तक सीतापुर जंक्शन से प्रतिदिन 18.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मार्ग में तप्पा खजूरिया से 18.40 बजे, परसेण्डी से 18.50 बजे, रमईपुर से 18.59 बजे, बिसवां से 19.12 बजे, शंकरपुर हॉल्ट से 19.20 बजे, सरैयां से 19.29 बजे, बाबूपुर हॉल्ट से 19.36 बजे, महमूदाबाद अवध से 19.45 बजे, मुंडा गोपाल आश्रम से 19.51 बजे, पैंतीपुर से 20.01 बजे, तहसील फतेहपुर से 20.23 बजे, सुंढ़िया मऊ से 20.40 बजे, बुढ़वल से 21.00 बजे, चौका घाट से 21.09 बजे, घाघरा घाट से 21.17 बजे, जरवल रोड से 21.24 बजे, सरयू से 21.34 बजे, करनैलगंज से 21.43 बजे, मैजापुर से 22.01 बजे तथा गोण्डा कचहरी से 22.14 बजे छूटकर गोण्डा 22.50 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे.

Tags: Gonda news, Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks