Indian Railways: गर्म‍ियों की छुट्ट‍ियों में रेलवे इन 36 ट्रेनों में करने जा रहा ये खास इंतजाम, नहीं होगी वेट‍िंग की परेशानी


नई द‍िल्‍ली. समर वेकेशन (Summer Vacation) के चलते ट्रेनों (Trains) में यात्र‍ियों की भीड़ पर काबू पाने और उनको ज्‍यादा सुव‍िधा देने के ल‍िए अत‍िर‍िक्‍त कोच लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा हेतु 18 जोडी रेलसेवाओं में कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी करने का फैसला ल‍िया है.

यह सभी ट्रेनें राजस्‍थान, द‍िल्‍ली, हर‍ियाणा, पंजाब, मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, गुजरात, महाराष्‍ट्र, वेस्‍ट बंगाल और कर्नाटक आद‍ि राज्‍यों के प्रमुख शहरों के बीच संचाल‍ित होती हैं. इन ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जुड़ने से यात्र‍ियों को ज्‍यादा बर्थ म‍िल सकेंगी.

Indian Railways: अगर इन ट्रेनों से करने जा रहे सफर तो पहले पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने बड़ी संख्‍या में कैंस‍िल/डायवर्ट की ये ट्रेनें 

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्‍टन शश‍ि क‍िरण के मुताब‍िक रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 18 जोडी रेलसेवाओं में 18 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी न‍िम्‍नानुसार की जा रही है:-

1. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.06.22 से 14.06.22 तक एवं दादर से दिनांक 12.06.22 से 15.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 14717/14718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 13.06.22 व 15.06.22 को एवं हरिद्वार से दिनांक 14.06.22 व 16.06.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 11.06.22 से 30.06.22 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाडी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से दिनांक 13.06.22 से 30.06.22 तक एवं दादर से दिनांक 14.06.22 से 01.07.22 को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

5. गाडी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 11.06.22 से 25.06.22 तक एवं शालीमार से दिनांक 12.06.22 से 26.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

6. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा में दिनांक 11.06.22 से 30.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

7. गाडी संख्या 14803/14804, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 11.06.22 से 30.06.22 तक एवं साबरमती से दिनांक 12.06.22 से 01.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

8. गाडी संख्या 14810/14809, जैलसमेर-जोधपुर- जैलसमेर रेलसेवा में दिनांक 13.06.22 से 02.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

9. गाडी संख्या 14819/14820, जोधपुर-साबरमती-जोधपुर रेलसेवा में दिनांक 12.06.22 से 01.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

10. गाडी संख्या 14712/14711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा में दिनांक 12.06.22 से 30.06.22 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

11. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 13.06.22 से 01.07.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 14.06.22 से 02.07.22 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

12. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 13.06.22 से 01.07.22 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 14.06.22 से 02.07.22 तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

13. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 15.06.22 से 29.06.22 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 18.06.22 से 02.07.22 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

14. गाडी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार रेलसेवा में मदार से दिनांक 13.06.22 से 27.06.22 तक एवं कोलकाता से दिनांक 09.06.22 से 30.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

15. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक 11.06.22 से 25.06.22 तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 13.06.22 से 27.06.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

16. गाडी संख्या 20487/20488, बाडमेर-दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 13.06.22 से 30.06.22 तक एवं दिल्ली से दिनांक 14.06.22 से 01.07.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

17. गाडी संख्या 20489/20490, बाडमेर-जयपुर-बाडमेर रेलसेवा में बाडमेर से दिनांक 11.06.22 से 29.06.22 तक एवं जयपुर से दिनांक 12.06.22 से 30.06.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

18. गाडी संख्या 22483/22484, जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 13.06.22 स 30.06.22 तक एवं गांधीधाम से दिनांक 14.06.22 से 01.07.22 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North Western Railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks