Indian Railways: रेलवे ने बहाल की डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस, वेस्‍ट बंगाल, असम, झारखंड और ब‍िहार के यात्र‍ियों को होगा सीधा फायदा


नई द‍िल्‍ली. रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए उत्‍तर रेलवे (Northern Railway) ने डिब्रुगढ़-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस द्व‍िसाप्‍ताह‍िक रेलसेवा को पुनः संचालित करने का फैसला क‍िया है. इस ट्रेन के पुन: बहाल होने से यात्र‍ियों का वेस्‍ट बंगाल, असम, झारखंड, ब‍िहार, उत्‍तर प्रदेश, हर‍ियाणा आद‍ि राज्यों के प्रमुख शहरों का आवागमन सुगम हो सकेगा.

उत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने सप्‍ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन संख्‍या 15903/15904 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा निम्‍नानुसार बहाल करने का निर्णय लिया है:-

ट्रेन संख्‍या 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा दिनांक 22.07.2022 से बहाल की जाएगी. यह ट्रेन दिनांक 22 जुलाई से डिब्रुगढ़ से प्रत्‍येक शुक्रवार और सोमवार को सुबह 08.05 बजे प्रस्‍थान कर तीसरे दिन दोपहर 01.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

Indian Railways: रेलवे की UP-उत्‍तराखंड के यात्र‍ियों को बड़ी सौगात, हर रोज चलेगी अनर‍िजर्व मेल एक्‍सप्रेस ट्रेन, जानें सबकुछ 

वापसी दिशा में 15904 चंडीगढ़- डिब्रुगढ़ एक्‍सप्रेस की सेवा दिनांक 24 जुलाई से बहाल की जाएगी. यह ट्रेन दिनांक 24 जुलाई से चंडीगढ़ से प्रत्‍येक रविवार और बुधवार को रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान कर चौथे दिन सुबह 07.55 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी.

इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्‍य श्रेणी के कोच होंगे जोक‍ि न्‍यू तिनसुखिया, सिमालुगुड़ी जं., मिरयानी जं., फरकटिंग जं., दीमापुर, डीफू, लम्डिंग जं., गुवाहाटी, रंगिया जं., न्‍युबोंगईगांव, कोकराझार, न्‍यू अलीपुरद्वार, न्‍यू कुच‍बिहार, न्‍युजलपाईगुडी, किशगंज,कटिहार, नौगछिया, खगडिया जं., बरौनी जं., समस्‍तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., हाज़ीपुर जं., सोनपुर, छपरा, सीवान जं., देवरिया सदर, गोरखपुर जं., गोंडा जं., लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर जं. और अम्‍बाला छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, Northern Railways

image Source

Enable Notifications OK No thanks