Indian Railways: रेलवे श्रद्धालुओं के ल‍िए देवघर तक चलाएगा श्रावणी मेला अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन, देखें ड‍िटेल


नई द‍िल्‍ली. ब‍िहार के श्रावणी मेला (Shravani Mela 2022) के आयोजन की तैयार‍ियां जोर शोर से चल रही हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने श्रद्धालुओं की सुव‍िधा के ल‍िए कई स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का ऐलान क‍िया है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से श्रावणी मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन संचाल‍ित की जाएगी.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर मेला यात्रियों की सुविधा हेतु 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन का संचलन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचलन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक 32 फेरों के लिये किया जायेगा. यात्रियों को यात्रा के दौरान एवं स्टेशन पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

Indian Railways: श्रावणी मेला के श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, इस ट्रेन को सुल्‍तानगंज स्‍टेशन पर म‍िला स्‍टॉपेज 

05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन 12 जुलाई से 12 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चैरीचैरा से 20.27 बजे, देवरिया सदर से 21.13 बजे, भटनी से 21.40 बजे, मैरवा से 22.10 बजे, सीवान से 22.40 बजे, एकमा से 23.22 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.15 बजे, दिघवारा से 01.05 बजे, सोनपुर से 01.37 बजे, हाजीपुर से 01.52 बजे, देसरी से 02.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.47 बजे, बछवारा से 03.10 बजे, बरौनी से 03.40 बजे, बेगूसराय से 04.02 बजे, साहिबपुर कमाल से 04.27 बजे, मुंगेर से 05.20 बजे, सुल्तानगंज से 06.55 बजे, भागलपुर से 08.05 बजे, बरहट जं. से 10.35 बजे तथा बांका से 11.05 बजे छूटकर देवघर 12.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला स्‍पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 13 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 19.45 बजे प्रस्थान कर बांका से 21.13 बजे, बरहट से 21.41 बजे, भागलपुर से 22.55 बजे, सुल्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन मुंगेर से 00.45 बजे, साहिबपुर कमाल से 01.35 बजे, बेगूसराय से 02.32 बजे, बरौनी से 03.20 बजे, बछवारा से 03.42 बजे, शाहपुर पटोरी से 04.10 बजे, देसरी से 04.32 बजे, हाजीपुर से 05.10 बजे, सोनपुर से 05.25 बजे, दिघवारा से 05.55 बजे, छपरा से 07.05 बजे, एकमा से 07.33 बजे, सीवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी से 08.55 बजे, देवरिया सदर से 09.20 बजे तथा चैरीचैरा से 09.47 बजे छूटकर गोरखपुर 11.20 बजे पहुंचेगी.

इस ट्रेन में एस.एल.आर/एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जाएंगे.

बताते चलें क‍ि श्रावणी मेला अगले सप्‍ताह से शुरू हो रहा है. इस दौरान सुल्‍तानगंज स्थित गंगा घाट से जल लेकर लाखों की तादाद में श्रद्धालु देवघर जाकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. श्रावणी मेला को देखते हुए बिहार और झारखंड की सरकार ने व्‍यापक पैमाने पर तैयारी करने का दावा किया है. वहीं, भारतीय रेल भी अपने स्‍तर पर मेले के लिए खास तैयारी कर रही है. तमाम स्‍पेशल ट्रेनों का संचालन करने का न‍िर्णय ले रही है.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks