Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें! टूरिस्ट कोच के साथ सप्ताह में दो दिन चलेगी ये पैसेंजर ट्रेन, फटाफट चेक करें नया शेड्यूल


नई दिल्ली. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railways)  मैलानी-बिछिया के बीच चलने वाली स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) के संचालन दिवस और रेकों में बड़ा परिवर्तन करने जा रहा है. सप्ताह में 3 दिन चलने वाली ट्रेन (Train) को अब पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से 2 दिन ही संचालित किया जाएगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को नए टाइम टेबल और उससे जुड़ी सभी जानकारी को इंक्वायरी नंबरों से प्राप्त कर लेना जरूरी है जिससे कि कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 05319/05320 मैलानी-बिछिया-मैलानी स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के संचालन दिवस एवं रेक संरचना में संशोधन किया गया है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, टनकपुर की अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेनें रहेंगी कैं‍स‍िल, आधा दर्जन ट्रेनों में होगा ये फेरबदल, फटाफट चेक करें पूरी ड‍िटेल

फलस्वरूप यह ट्रेन 11 अप्रैल से सप्ताह में तीन दिन के स्थान पर दो दिन शनिवार एवं रविवार को चलाई जाएगी. यह अपने यात्रा मार्ग के सभी स्टेशनों पर रूकेगी. संशोधित रेक संरचना के अनुसार इस ट्रेन में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित पर्यटक कार का 01 तथा पावर कार के 01 कोच सहित कुल 09 कोच लगाये जाएंगे.

मैलानी-बिछिया पैसेंजर ट्रेन मैलानी से भीरा, पलिया कलां, दुधवा, बेलरायां, तिकुनियां, खैरटिया बांध रोड, मंझरा पूरब, बिछिया के बीच संचालित होती है.

इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 05319 बिछिया-मैलानी पैसेंजर ट्रेन बिछिया से छूटकर मंझरा पूरब, खैरटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलरायां, दुधवा, पलिया कलां, भीरा खीरी, मैलानी तक चलती है.

Tags: Indian Railways, Irctc, North east railway, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks