Indian Railways: इन राज्‍यों की ट्रेनों में नहीं होगी सीट की मारामारी, रेलवे करने जा रहा ये खास इंतजाम, जानें सबकुछ


नई द‍िल्‍ली. अगर आप दक्ष‍िण, पूर्वी मध्‍य, उत्‍तर पूर्वी और उत्‍तर भारत के राज्‍यों का ट्रेन से सफर करने का प्‍लान बना रहे हैं और सीट की मारामारी का सामना कर रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, पूर्वोत्‍तर रेलवे  (North Eastern Railway) ने कई जोड़ी ट्रेनों में अलग-अलग श्रेणी के अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है. इस फैसले के बाद पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, ब‍िहार, छत्‍तीसगढ़, पश्‍च‍िम बंगाल, जम्‍मू, गुजरात, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तम‍िलनाडु, असम समेत अन्‍य राज्‍यों के शहरों के बीच संचाल‍ित 40 ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच की सुव‍िधा म‍िल सकेगी. इससे यात्रि‍यों को बड़ा फायदा होगा.

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लि‍ए कई एक्सप्रेस ट्रेनों की रेक संरचना में अलग-अलग तारीखों से पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है ज‍िसका सीधा फायदा यात्र‍ियों को सफर के दौरान होगा. इन ट्रेनों में न‍िम्‍नानुसार कोच पर‍िवर्तन क‍िया जा रहा है:-

Indian Railways: यात्रियों को रेलवे की सौगात, इन राज्यों की 82 ट्रेनों में नहीं होगा सीट का झंझट, किए ये खास इंतजाम

-बनारस से 02 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22535 बनारस-रामेश्वरम् एक्सप्रेस एवं रामेश्वरम से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22536 रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

-मऊ से 11 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्दविहार से 12 सितम्बर, 2022 को चलने वाली 15026 आनन्दविहार-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच स्थायी रूप से लगाये जाएंगे.

-आनन्दविहार से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15058 आनन्दविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 15 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-मऊ से 13 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22539 मऊ-आनन्दविहार एक्सप्रेस एवं आनन्द विहार टर्मिनस से 14 सितम्बर, 2022 से चलने वाली 22540 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-छपरा से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस एवं दुर्ग से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

-गोमतीनगर से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15077 गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस एवं कामाख्या से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15078 कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

-शालीमार से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गोरखपुर से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. का 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस एवं पुणे से 08 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 25 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 12555 गोरखपुर-भठिण्डा एक्सप्रेस एवं भठिण्डा से 26 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 15556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 23 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस एवं कानपुर अनवरगंज से 24 नवम्बर, 2022 से चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस एवं यशवन्तपुर से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस एवं यशवन्तपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15024 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस एवं ओखा से 09 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 03 अक्टूबर, 2022 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी से 08 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच से लगाये जाएंगे.

-भागलपुर से 06 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एवं जम्मूतवी से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 12598 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 02 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोच लगाये जाएंगे. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, पेन्ट्रीकार का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15018 एवं 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15017 एवं 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, पेन्ट्रीकार के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 07 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस एवं देहरादून से 11 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 07 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस एवं देहरादून से 08 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 03 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस एवं पनवेल से 04 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

-गोरखपुर से 05 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस एवं बान्द्रा टर्मिनस से 07 अक्टूबर, 2022 से चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी के 01 कोच के स्थान पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 कोच लगाया जाएगा. परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जाएंगे.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc, North east railway

image Source

Enable Notifications OK No thanks