Indian Railways: UP-ब‍िहार, बंगाल व गुजरात की ये 36 ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल, शॉर्ट टर्म‍िनेट व डायवर्ट, जानें इसकी बड़ी वजह


नई द‍िल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से स‍िंगल रेलवे ट्रेक को डबल करने काम सभी जोनल स्‍तर पर तेजी से क‍िया जा रहा है. पूर्वोतर रेलवे (North Eastern Railway) की अपने अधीनस्‍थ रेल मंडलों की स‍िंगल लाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल (Varansi Division) की ओर से औंड़िहार-बलिया खण्ड पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य लाइन का दोहरीकरण क‍िया जा रहा है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक इस रेल रूट पर प्री-नान इंटरलॉक एवं नान इंटरलॉक कार्य क‍िया जा रहा है. इसकी वजह से इस रूट की तीन दर्जन ट्रेनों को कैंस‍िल, शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजिनेट, डायवर्ट, नियंत्रण एवं रि-शेड्यूल क‍िया जा रहा है. यह सभी ट्रेनें उत्‍तर प्रदेश, ब‍िहार, बंगाल, गुजरात, पंजाब, द‍िल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों के खास शहरों के बीच संचाल‍ित होती हैं. यात्र‍ियों को इन ट्रेनों में सफर करने से पहले अपनी संबंधि‍त ट्रेन की सभी जानकारी प्राप्‍त कर लेना जरूरी है ज‍िससे क‍ि क‍िसी प्रकार की असुव‍िधा का सामना ना करना पड़े.

ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे की लोकल पैसेंजर्स के ल‍िए बड़ी घोषणा, इन 42 ट्रेनों में MST से कर सकेंगे सफर, देखें पूरी ल‍िस्‍ट 

यह ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल
-05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 26 मार्च से 03 अप्रैल, 2022 तक निरस्त रहेगी.

-05170 वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 30 मार्च से 03 अप्रैल, 2022 तक निरस्त रहेगी.

-05159 बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 31 मार्च से 03 अप्रैल, 2022 तक निरस्त रहेगी.

-05171 बलिया-शाहगंज अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 01 अप्रैल से 03 अप्रैल, 2022 तक निरस्त रहेगी.

-05172 शाहगंज-बलिया अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 02 से 04 अप्रैल, 2022 को निरस्त रहेगी.

-05146 सीवान-छपरा अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 03 अप्रैल, 2022 को निरस्त रहेगी.

-05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित स्‍पेशल सवारी गाड़ी 03 अप्रैल, 2022 को निरस्त रहेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन
-कोलकाता से 27 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बलिया मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

-गाजीपुर सिटी से 28 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलायी जाएगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04056 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया स्‍पेशल ट्रेन गाजीपुर सिटी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी.

-बलिया से 31 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलायी जाएगी.

मार्ग परिवर्तन
-नई दिल्ली से 25, 26, 27, 28, 29 30 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

-लखनऊ जं.से 25, 26, 27, 28, 30, 31 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 27 मार्च एवं 01 अपै्रल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14016 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-छपरा से 26 मार्च से 02 अप्रैल, 2022 तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-छपरा से 26 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-छपरा से 02 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी.

-दिल्ली से 27 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-बरौनी से 28 एवं 31 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-छपरा से 30 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-सूरत से 28 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-जयनगर से 29 मार्च, 01 एवं 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयगनर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जाएगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 29 एव 31 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-गोंड़िया से 29 मार्च एवं 02 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15232 गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-अमृतसर से 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयगनर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जाएगी.

-डिब्रूगढ से 29, 30 एवं 31 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 20503 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-डिब्रूगढ से 01 अपै्रल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 20505 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्दविहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-पुणे से 30 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-दरभंगा से 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-डा. अम्बेडकरनगर से 31 मार्च,, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19305 डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

-छपरा से 03 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जाएगी.

-अहमदाबाद से 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जाएगी.

ट्रेनों का नियंत्रण
-आनन्‍द विहार टर्मिनस से 26 मार्च, 2022 को प्रस्थान करने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्रि‍त कर चलायी जाएगी.

-लोकमान्य तिलक टर्मिनस वसे 29 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2022 को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस वाराणसी मंडल पर 60 मिनट नियंत्र‍ित कर चलायी जाएगी.

रि-शेड्यूल
-02 अप्रैल, 2020 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 120 मिनट रि-शेड्यूल कर चलायी जाएगी.

Tags: Indian Railways, Irctc, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks