Indian Railways: पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचाना होगा और आसान, इन ट्रेनों में यात्र‍ियों को म‍िलेगी ये खास सुव‍िधा


नई दिल्‍ली. रेलवे (Indian Railways) की ओर से ट्रेनों में उमड़ने वाली अत‍िर‍िक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए और जरूरत के मुताब‍िक मौजूदा ट्रेनों (Trains) में कोच बढ़ाए जा रहे हैं. रेलवे के इस फैसले से ट्रेनों में बर्थ की उपलब्‍धता बढ़ेगी. साथ ही यात्र‍ियों का सफर ज्‍यादा आसान बन सकेगा.

उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र के ल‍िए जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों में अत‍िरिक्‍त अस्‍थाई कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है. यह सभी ट्रेनें जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर के बीच संचाल‍ित होती हैं.

उत्‍तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के प्रवक्‍ता के मुताब‍िक एनडब्‍लूआर ने अपने अधीनस्‍थ चलने वाली तीन जोड़ी जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवाओं में अस्‍थाई कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है. इन ट्रेनों में द्वि‍तीय श्रेणी के अस्‍थाई कोच जुड़ने से राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के लोगों के ल‍िए आवागमन की सुगम और आरामदायक सुव‍िधा म‍िलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: अब 200 क‍िमी प्रत‍िघंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी Vande Bharat ट्रेनें, स्‍पीड बढ़ाने को रेलवे कर रहा ये बड़ा काम 

प्रवक्‍ता के मुताब‍िक रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है. ट्रेन संख्या 14866/14865, 14854/14853, 14864/14863 जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 19.03.22 से 31.03.22 तक एवं वाराणसी से दिनांक 20.03.22 से 01.04.22 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोत्‍तरी की जा रही है.

Tags: Indian Railways, Irctc, PM Modi, Railway News, Trains

image Source

Enable Notifications OK No thanks