INDW vs NZW Live Score: भारतीय टीम सीरीज बचाने उतरेगी, स्मृति मंधाना की वापसी से मिली मजबूती


क्वींसटाउन. भारतीय महिला टीम पहले 2 वनडे मैच हार चुकी है. कुछ देर में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे (India Women vs New Zealand Women, 3rd ODI) मैच खेलने उतरेगी. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सीरीज के पहले 2 मुकाबले नहीं खेल सकी थीं. ऐसे में उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. क्वारंटाइन के बाद रेणुका सिंह और मेघना सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी भी मैच के लिए उपलब्ध रहेगी. चोट के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेलने वाली सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के भी खेलने की उम्मीद है. मंधाना की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा. हालांकि टीम दूसरे वनडे में वे 271 रन बनाने के बाद भी जीत हासिल नहीं कर सकी थी. इससे पहले एकमात्र टी20 में भी टीम को हार मिली थी. यानी दौरे पर टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है.

कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं शेफाली वर्मा के प्रदर्शन में गिरावट आई है. एस मेघना ने अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड को हराने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. सूजी बेट्स और अमेलिया केर अब तक शतक लगा चुकी हैं और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुकी हैं.

दोनों टीमें इस तरह हैं

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, यस्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सिमरन बहादुर, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा, मेघना सिंह, तानिया भाटिया, रेणुका सिंह, और झूलन गोस्वामी.

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सेटरथवेट (कप्तान), मैडी ग्रीन, केटी मार्टिन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेनसेन, जेस केर, रोजमेरी मायेर, फ्रैन जोनास, लिया ताहुहु, लॉरेन डाउन, फ्रांसिस मैकाय और हैना रोवे.

image Source

Enable Notifications OK No thanks