देश में संक्रमण: महाराष्ट्र और केरल में कोरोना से 40 फीसदी हुई मौत, यहां देश की 12 फीसदी आबादी


महाराष्ट्र और केरल में कोरोना की वजह से अब तक 40 फीसदी मौतें हुई हैं। दोनों राज्यों में देश की कुल 12 फीसदी आबादी रहती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्र वार को सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच लाख पार हुई है।

देश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत अप्रैल 2020 में हुई थी। तब से लेकर अब तक 5,00,055 लोगों की मौत देश भर में हुई है। इनमें सर्वाधिक 28.57 फीसदी मौत महाराष्ट्र और 11.34 मौत केरल राज्य में हुई हैं। देश की 9.73 महाराष्ट्र और 2.84 फीसदी आबादी केरल में रहती है।

हालांकि एक तथ्य यह भी है कि मंत्रालय की यह रिपोर्ट सरकारी आंकड़ो के आधार पर तैयार की गई है। जबकि गैर सरकारी आंकड़े और अब तक सामने आए कई चिकित्सीय अध्ययन मानते हैं कि देश में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 30 से 40 लाख लोगों की मौत हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रो. रिजो एम जॉन बताते हैं कि देश की कुल आबादी में से 15.70 फीसदी उत्तर प्रदेश में रहती है और देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों में 4.70 फीसदी हिस्सेदारी इसकी है। इसी तरह उन्होंने बिहार के बारे में बताया कि यहां 7.80 फीसदी आबादी है लेकिन कोरोना से मौत 2.50 फीसदी दर्ज की गईं।

इनके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े यह भी बता रहे हैं कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन संक्त्रस्मण से होने वाली मौत में कमी नहीं आई है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि केरल सहित कई राज्यों में अभी भी मौत की जानकारी देरी से दी जा रही है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले एक दिन में 631 लोगों की मौत हुई है। वहीं 441 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इन्हें मिलाकर पिछले एक दिन में 1072 मौत की जानकारी दर्ज की गई है। यह पुरानी मौत केरल में दर्ज हुईं। इससे पता चलता है कि राज्यों की देरी से हो रही रिपोर्टिंग के चलते ओवरऑल मौत का आंकड़ा काफी अधिक देखने को मिल रहा है।

कोरोना के मामलों में 13 फीसदी की गिरावट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना के मामलों में 13 फीसदी की कमी आई है। पिछले एक दिन में 1,49,394 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दैनिक संक्त्रस्मण दर भी 10 फीसदी से नीचे 9.27 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा देश में सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख से कम हो गई है।

अभी भारत में 14,35,569 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले एक दिन में 2,46,674 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 4,00,17,088 हो गई है। देश में अभी रिकवरी दर 95.39 फीसदी है। भारत में अब तक कुल 4,19,52,712 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं अब तक 5,00,055 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में कोरोना से 1,072 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनके अलावा कोविड टीकाकरण की बात करें तो पिछले एक दिन में कोरोना वैक्सीन की 55,58,760 खुराक लगाई गई हैं। अब तक कुल 1,68,47,16,068 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks