Infinix Hot 12 Pro आज होगा भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी होगी खासियत


Infinix Hot 12 Pro आज भारत में लॉन्च होगा। इस फोन में कई बढ़िया फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी। फोन के फीचर्स देख इसकी कीमत बजट में ही तय की जा सकती है।

 

infinix

हाइलाइट्स

  • Infinix Hot 12 Pro आज होगा लॉन्च
  • 50 मेगापिक्सल सेंसर से होगा लैस
  • कई दमदार फीचर्स होंगे मौजूद
नई दिल्ली। Infinix Hot 12 Pro को भारतीय मार्केट में आज लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर बनाई गई है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फोन को एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz हो सकता है। साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया होगा। चलिए Infinix Hot 12 Pro के संभावित फीचर्स जानते हैं।

Infinix Hot 12 Pro के संभावित फीचर्स:
Infinix Hot 12 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रेजोल्यूशन दिया जा सकता है। इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 8GB रैम और 128GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। साथ ही फोन की रैम को 13GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। वहीं, फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Infinix Hot 12 Pro की इमेज में कैमरा मॉड्यूल के बगल में रियर पैनल मौजूद होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा होगा।

Infinix Hot 12 Play को भी कुछ ही दिन पहले लॉन्च किया गया था। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इसमें फुल-एचडी+ (1640×720 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। वहीं, इसमें 6.82 इंच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर UniSoc T610 SoC से लैस है। इसमें 4GB रैम दी गई है। साथ ही इसकी रैम को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है। Infinix Hot 12 Play में क्वाड एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह 10W स्टैंडर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

Source link

Enable Notifications OK No thanks