गिरावट: रूस-यूक्रेन में जंग तेज होने का शेयर बाजार पर असर, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी फिसला


बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 04 Mar 2022 09:24 AM IST

सार

Stock Market Opened On Red Mark: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई। रूस और यूक्रेन के बीच जंग बढ़ने का असर बाजार पर देखने को मिला। खुलने के साथ ही सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी सूचकांक ने भी 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। 

शेयर बाजार कारोबार

शेयर बाजार कारोबार
– फोटो : pixabay

ख़बर सुनें

विस्तार

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में बीते दिन की सुस्ती जारी रही और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 722 अंक टूटकर 54,380 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 205 अंक फिसलकर 16,293 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन में जंग तेज होने के चलते संघर्ष के आठवें दिन सेंसेक्स 366 अंक टूटकर 55,102 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 108 अंक की गिरावट के साथ 16,498 के स्तर पर बंद हुआ। गुरुवार को सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली थी। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks