निवेश का मौका, एलआईसी के बाद अगले हफ्ते आने वाले हैं ये तीन आईपीओ, चेक करें डिटेल्स


नई दिल्ली. शेयर बाजार में इस समय में एलआईसी के आईपीओ ने धूम मचाई हुई है. भारत का सबसे बड़ा आईपीओ 1.5 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. लेकिन निवेशकों को अगले हफ्ते निवेश के तीन नए मौके मिलने वाले हैं. अगले हफ्ते, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड के आईपीओ आने वाले हैं.

इनमें सबसे पहले प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज पब्लिक इश्यू ओपन होगा. यह आईपीओ 10 मई को खुलेगा जबकि डेल्हीवरी और वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के आईपीओ 11 मई को खुलेंगे. इन आईपीओ का टोटल साइज 6,000 करोड़ रुपये होगा. प्रूडेंट कॉर्पोरेट का आईपीओ साइज 538.61 करोड़ रुपये का है. वहीं, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का आईपीओ इश्यू साइज 165.42 करोड़ रुपये है जबकि डेल्हीवेरी का आईपीओ साइज इनमें से सबसे बड़ा 5,235 करोड़ रुपये का होगा. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें- NSE ने 42 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की, एजीएम में नए MD और CEO भी तय

प्रूडेंट कॉर्पोरेट आईपीओ

कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 538.61 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. यह इश्यू निवेश के लिए 10 मई को खुलेगा. निवेशकों को इसके लिए बोली लगाने का तीन 3 दिन का मौका मिलेगा. यह आईपीओ 12 मई तक ओपन रहेगा. इसका प्राइस बैंड 595 से 630 रुपये प्रति शेयर है. एक रिटेल निवेशक इस आईपीओ में कम से कम एक लॉट और अधिक से अधिक 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. एक लॉट में 23 शेयर शामिल होंगे. 18 मई को इसके शेयर आवंटित हो सकते हैं और यह शेयर 23 मई को बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट हो जाएगा. इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

डेल्हीवरी

11 मई को खुल रहे इस आईपीओ का साइज 5,235 करोड़ रुपये है. निवेशक इसके लिए 13 मई तक बोली लगा सकेंगे. इसका इश्यू प्राइस बैंड 462 से 487 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. प्रूडेंट कॉर्पोरेट की तरह ही इस आईपीओ के लिए भी निवेशक न्यूनतम एक और अधिकतम 13 लॉट के लिए आवेदन कर सकेगा. एक लॉट में कंपनी के 30 शेयर शामिल हैं. शेयर अलाॅटमेंट 19 मई को हो सकता है जबकि इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों पर 24 मई को होने की संभावना है. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है.

ये भी पढ़ें- दो ब्रोकरेज हाउस को डाबर इंडिया के स्‍टॉक में दिखा दम, खरीदने की दी सलाह

वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स

इस आईपीओ का इश्यू साइज 165.42 करोड़ रुपये है. यह 11 मई को खुलेगा और निवेशक 13 मई तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. इसका प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये है. निवेशक न्यूनतम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. 1 लॉट में कंपनी के 46 शेयर शामिल हैं. इसका शेयर अलॉटमेंट 19 मई को हो सकता है. वहीं, संभवत: 24 मई को यह शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर सूचीबद्ध होगा. केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस पब्लिक इश्यू की आधिकारिक रजिस्ट्रार है.

Tags: IPO

image Source

Enable Notifications OK No thanks