Multibagger Stock : 43,000% का रिटर्न देने वाले शेयर पर निवेशक अब भी बुलिश, एफआईआई ने दांव बढ़ाया


हाइलाइट्स

दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने 10 साल में 10,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.
कंपनी में एलआईसी और विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है.
दीपक नाइट्राइट के शेयर सोमवार को 3.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.

नई दिल्ली. केमिकल कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयरों की कीमत पिछले कुछ सालों में 17 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गई है. जहां एक तरफ विदेशी संस्थागत निवेशक भारतीय बाजारों से जमकर पैसा निकाल रहे हैं वहीं दीपक नाइट्राइट ने उन्हें अपनी ओर लुभाया है. बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में विदेशी निवेशकों ने जहां 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे हैं.

निवेशक इस कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं. विदेशी निवेशकों के अलावा बीमा कंपनी एलआईसी ने भी दीपक नाइट्राइट के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया है. दोनों ने ही हाल के समय में अपनी हिस्सेदारी इसमें बढ़ाई है.

ये भी पढ़ें- निवेशकों की संपत्ति स्वाहा करने वाले पेटीएम के शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, क्या रही इसके पीछे की वजह?

कितनी है एलआईसी और एफआईआई की कंपनी में हिस्सेदारी

शेयर बाजार के पास उपलब्ध ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, दीपक नाइट्राइट में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 9.07 पर्सेंट हो गई है जो 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही में 8.76 फीसदी थी. वहीं, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दीपक नाइट्राइट में एलआईसी की हिस्सेदारी बढ़कर 4.64 फीसदी हो गई है जो पहले 3.64 फीसदी थी.

अब तक दिया 43,000 फीसदी का रिटर्न

दीपक नाइट्राइट के शेयरों ने शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों को 43,934 फीसदी का रिटर्न दिया है. 14 जुलाई 1995 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 4.14 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयर 11 जुलाई 2022 को बीएसई में 1834 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने तब इस कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो यह रकम अब तक बढ़कर 4.4 करोड़ रुपये से अधिक हो गया होती. सोमवार को कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी के करीब की तेजी देखने को मिली और अंत में ये शेयर 3.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- TCS के शेयर में गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म ने दी बाय रेटिंग, टार्गेट 3,785 रुपये

10 साल में 1 लाख रुपये बने 1 करोड़

दीपक नाइट्राइट के शेयर 14 सितंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 17.19 रुपये के स्तर पर थे. कंपनी के शेयरों ने 10 साल से भी कम में निवेशकों को 10,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर किसी व्यक्ति ने तब दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसका पैसा बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गया होता.

image Source

Enable Notifications OK No thanks