IPL 2022: पाकिस्तान में खेल रहे 6 खिलाड़ी आईपीएल में भी उतरने को तैयार, एक को 15 करोड़ मिले


नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) के मुकाबले कल से शुरू हो रहे हैं. इसमें दुनियाभर के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. इसमें शानदार प्रदर्शन करके खिलाड़ी आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले 10 फ्रेंचाइजी को प्रभावित करना चाहेंगे. टी20 लीग में इस बार 10 टीमें उतर रही हैं. अब तक इन टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) होना है. अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भी पीएसएल में उतर रहे हैं. उन्हें अहमदाबाद ने 15 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. आइए आपको बताते हैं पीएसएल के और कौन से खिलाड़ी इस बार आईपीएल में खेलते दिख सकते हैं.

इंग्लैंड के 33 साल के ओपनर बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेल रहे हैं. उनका टी20 का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. इससे पहले वे 2018 में भी आईपीएल में खेल चुके हैं और 6 मैच में 148 रन बनाए थे. उनके टी20 के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 324 मैच में 9116 रन बनाए हैं. 5 शतक और 55 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 146 का है. इंग्लैंड के ही लियाम लिविंगस्टोन भी पीएसएल के द्वारा आईपीएल में उतरने के बारे में सोच रहे हैं.

25 बार 50 से अधिक रन बनाए

28 साल के लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने बतौर ऑलराउंड टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वे 151 पारियों में 4038 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 23 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 145 का है. इसके अलावा इस लेग स्पिनर ने 63 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में बतौर ऑलराउंडर इन पर बड़ी बोली लग सकती है. इकोनॉमी 8 से कम की है. 17 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा खेलेंगे वेस्टइंडीज सीरीज, फिटनेस टेस्ट में पास, रवींद्र जडेजा को लेकर आई बुरी खबर

इसके अलावा विकेटकीपर जोए क्लार्क, फिल सॉल्ट और जेम्स विंस भी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. 30 साल के विंस ने 269 पारियों में 7313 रन बनाए हैं. 2 शतक और 44 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 133 का है. पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले 27 फरवरी तक चलेंगे. कुल 6 टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जाने हैं. यह टूर्नामेंट का 7वां सीजन है.

Tags: Alex hales, IPL, Liam Livingstone, Pakistan super league, Rashid khan

image Source

Enable Notifications OK No thanks