IPL 2022: रवींद्र जडेजा की CSK को टक्कर देने के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी KKR की प्लेइंग इलेवन


मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ साल के पहले आईपीएल मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की मजबूत प्लेइंग-11 चुनी है. एलेक्स हेल्स केकेआर के लिए नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने निजी कारणों के चलते आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है. उनकी जगह टीम में एरॉन फिंच (Aaron Finch) को शामिल किया गया. वहीं, पैट कमिंस (Pat Cummins) पाकिस्तान से आने के बाद निर्धारित क्वारंटीन पीरियड पूरा करेंगे. इसलिए वह भी उपलब्ध नहीं होंगे. सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच यह मुकाबला आज मुंबई में खेला जाएगा.

इसका मतलब यह हुआ कि केकेआर के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कुछ मैचों में वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग करेंगे. टीम इंडिया में तीनों प्रारूपों में अपनी जगह खो चुके रहाणे इस अवसर को भुनाना चाहेंगे. भारतीय पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) होंगे, जो शिवम मावी (Shivam Mavi) के साथ तेज गेंदबाजी का बागडोर संभालेंगे.

रहाणे करें ओपनिंग

आकाश चोपड़ा के मुताबिक, एरॉन फिंच की गैरहाजिरी के चलते अजिंक्य रहाणे को वेंकटेश अय्यर के साथ ओपनिंग करनी चाहिए. वानखेड़े स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है. इस मैदान का अनुभव निश्चित रूप से उनके पक्ष में काम करेगा. केकेआर ने पहले कुछ मैचों में पैट कमिंस की जगह श्रीलंका के ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया है.

यह भी पढ़ें

CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा पर बोले राजकुमार शर्मा, ‘कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर बेहतर कैप्टन नहीं होता’

IPL 2022: रवींद्र जडेजा को अचानक कप्तानी मिलने पर केविन पीटरसन हैरान, कहा-अभी कई फैसले लेने हैं

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, मैं वेंकटेश अय्यर के साथ अजिंक्य रहाणे को ओपनिंग करते हुए देख रहा हूं, क्योंकि फिंच टीम में नहीं हैं. इसलिए रहाणे को ओपन करा दो, यह उनका मैदान है, वह इस ग्राउंड को जानते हैं. श्रेयस अय्यर को नंबर 3 पर रखें और नीतीश राणा को नंबर 4 पर खेलना चाहिए. उसके बाद,आप अपने चार विदेशी खिलाड़ी सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और चमिका करुणारत्ने को मौका दे सकते हैं. फिर उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी को शामिल किया जा सकता है.

आकाश चोपड़ा की KKR की प्लेइंग XI- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, चमिका करुणारत्ने, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी.

Tags: CSK vs KKR, IPL, IPL 2022, Ravindra jadeja, Shreyas iyer

image Source

Enable Notifications OK No thanks