IPL 2022: आईपीएल के 12 मैच के बाद 9 कप्तान फेल! सिर्फ एक ही खिलाड़ी बना सका है 100 रन


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं. 13वां मैच कुछ देर बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक हुए मैचों को देखें तो 5 टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. वहीं तीन टीमों को अभी भी जीत नहीं मिली है. बतौर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा अन्य कोई 100 रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. राहुल टी20 लीग की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. वे 2 मैच में सिर्फ 18 रन ही बना सके हैं.

केएल राहुल ने 3 मैच में 36 की औसत से सबसे अधिक 108 रन बनाए हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 47 की औसत से 93 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक 2 ही मुकाबला खेला है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 43 की औसत से 85 और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं. इसके अलावा केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 30 की औसत से 59 और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 26 की औसत से 51 रन बनाए हैं.

4 कप्तान नहीं छू सके हैं 50 रन का आंकड़ा

अन्य 4 टीमों के कप्तान अब तक 50 रन भी नहीं बना सके हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 22 की औसत से 44, सीएसके के रवींद्र जडेजा ने 22 की औसत से 43, पंजाब किंग्स के मयंक अग्रवाल ने 12 की औसत से 37 और हैदराबाद के केन विलियमसन ने 9 की औसत से 18 रन बनाए हैं. बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी फाफ डुप्लेसी के नाम है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 88 रन बनाए थे.

IPL 2022: ईशान किशन ने कहा- रोहित मैच के दौरान खिलाड़ियों को देते हैं गाली, बताई वजह, Video

मौजूदा सीजन में अब तक केकेआर, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और लखनऊ ने 2-2 मैच में जीत दर्ज की है. दिल्ली और बैंगलोर को एक-एक मैच जीतने में सफलता मिली है. वहीं मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद को पहली जीत की तलाश है. मुंबई ने 5 बार जबकि चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. लेकिन मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें अब तक कमाल नहीं कर सकी हैं.

Tags: Faf du Plessis, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Rohit sharma, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks