IPL 2022 Auction: आईपीएल के ऑक्शन में उप्र के खिलाड़ियों का बोलबाला, बन सकती है पूरी एक टीम


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं. 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को लिस्ट में जगह मिली है. इसमें भारत सहित 15 देश के खिलाड़ी शामिल हैं. इससे पहले 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 600 से अधिक खिलाड़ी बाहर हो चुके है. अब बात आती है कि किस स्टेट से कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पहले बात यूपी (UP) की. यहां के 26 खिलाड़ी ऑक्शन लिस्ट में जगह बनाने में सफल हुए हैं. इनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए से लेकर 20 लाख तक का है. एक आईपीएल टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रह सकते हैं. यानी सिर्फ यूपी के खिलाड़ियों से एक टीम बन सकती है.

लिस्ट में शामिल यूपी के दिग्गज खिलाड़ियाें की बात करें तो इसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम सबसे पहले आता है. रैना लंबे समय तक एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके का हिस्सा रहे. सीएसके (CSK) ने 4 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है. हालांकि खराब फॉर्म के कारण पिछले सीजन के अंतिम मैच से रैना प्लेइंग-11 से बाहर हो गए थे. मौजूदा सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया है. वे ओवरऑल टी20 की 319 पारियों में 8654 रन बनाए हैं. 4 शतक और 53 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर ने 54 विकेट भी झटके हैं.

भुवनेश्वर कुमार लय में नहीं

भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो वे चोट से परेशान रहे हैं. पिछले सीजन में भी वे पूरे मुकाबले नहीं खेल सके थे. वे अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मौजूदा सीजन के लिए सनराइसर्ज हैदराबाद (SRH) ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. वे टी20 की 203 पारियों में 207 विकेट ले चुके हैं. 2 बार 5 विकेट झटके हैं. इकोनॉमी 7 के आस-पास है. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पिछले सीजन में केकेआर (KKR) की ओर से एक भी मैच में मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें: IPL-2022: ऑक्शन में पहली बार दिखेंगे बिहार के यह छह जबर्दस्त क्रिकेटर

ऑक्शन में शामिल उप्र के खिलाड़ी

  1. सुरेश रैना (35 साल): 2 करोड़
  2. भुवनेश्वर कुमार (32 साल): 2 करोड़
  3. कुलदीप यादव (27 साल): 1 करोड़
  4. प्रियम गर्ग (21 साल): 20 लाख
  5. शिवम मावी (23 साल): 40 लाख
  6. अंकित सिंह राजूपत (28 साल): 20 लाख
  7. कार्तिक त्यागी (21 साल): 20 लाख
  8. रिंकू सिंह (24 साल): 20 लाख
  9. यश दयाल (24 साल): 20 लाख
  10. वासु वत्सु (19 साल): 20 लाख
  11. समीर रिजवी (18 साल): 20 लाख
  12. ध्रुव जुरेल (21 साल): 20 लाख
  13. आर्यन जुआल (20 साल): 20 लाख
  14. अक्षदीप नाथ (28 साल): 20 लाख
  15. मोहसिन खान (23 साल): 20 लाख
  16. जीशान अंसारी (22 साल): 20 लाख
  17. सौरभ कुमार (28 साल): 20 लाख
  18. संदीप कुमार तोमर (23 साल): 20 लाख
  19. जशमेर धकखड़ (23 साल): 20 लाख
  20. अमित मिश्रा (30 साल): 20 लाख
  21. करण शर्मा (23 साल): 20 लाख
  22. मोहित जांगड़ा (22 साल): 20 लाख
  23. आकिब खान (18 साल): 20 लाख
  24. शिवम शर्मा (26 साल): 20 लाख
  25. पूर्णक त्यागी (21 साल): 20 लाख
  26. यशोवर्धन सिंह (19 साल): 20 लाख

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: BCCI, Bhuvneshwar kumar, IPL, Kuldeep Yadav, Suresh raina, UPCA

image Source

Enable Notifications OK No thanks