IPL 2022: आवेश खान की घातक गेंदबाजी से लखनऊ की दूसरी जीत, हैदराबाद फिर हारा


मुंबई. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी जीत हासिल की. टीम ने एक मुकाबले में (SRH vs LSG) सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराया. टूर्नामेंट में (IPL 2022) यह टीम की 3 मैच में दूसरी जीत है. वहीं हैदराबाद की लगातार दूसरी हार. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और दीपक हुडा ने अर्धशतक लगाया. लखनऊ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने शानदार गेंदबाजी की और 24 रन देकर 4 विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान केन विलियमसन 16 गेंद पर 16 रन बनाकर तेज गेंदबाज आवेश खान की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. इसके बाद दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 11 गेंद पर 13 रन बनाकर आवेश का दूसरा शिकार बने. इस तरह से टीम का स्कोर 2 विकेट पर 38 रन हाे गया. इसके बाद नंबर-3 पर उतरे राहुल त्रिपाठी और एडेन मारक्रम ने टीम को संभालने की कोशिश की.

पंड्या ने दिलाई तीसरी सफलता

राहुल त्रिपाठी और मारक्रम ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने मारक्रम को 12 रन के स्कोर पर आउट किया. इस बीच राहुल त्रिपाठी 44 रन बनाकर पंड्या का दूसरा बने. उन्होंने 30 गेंद का सामना किया. 5 चौका और एक छक्का लगाया. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन था. टीम को अंतिम 5 ओवर में 50 रन बनाने थे.

आवेश खान ने 2 गेंद पर लिया 2 विकेट

16वें ओवर में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 9 रन दिए. 17वें ओवर में तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने 8 रन दिए. अब 18 गेंद पर 33 रन बनाने थे और 6 विकेट हाथ में थे. 18वें ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया. दूसरी गेंद पर रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर आवेश खान ने पूरन को आउट कर लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई. पूरन ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए. अगली गेंद पर उन्होंने अब्दुल समद को आउट किया. उन्होंने ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. 19वें ओवर में टाय ने 10 रन दिए. अब 6 गेंद पर हैदराबाद को 16 रन बनाने थे और 4 विकेट हाथ में था.

होल्डर ने डाला 20वां ओवर

हैदराबाद की पारी 20वां ओवर तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने डाला. पहली गेंद पर सुंदर 18 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर ने एक रन लिया. तीसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने एक रन लिया. चौथी गेंद पर भुवनेश्वर आउट हो गए. अब हैदराबाद को 2 गेंद पर 14 रन बनाने थे. यानी लखनऊ की टीम लगभग पक्की हो गई. 5वीं गेंद पर एक रन बना. अंतिम गेंद पर शेफर्ड आउट हो गए और लखनऊ की टीम जीत गई.

27 रन पर खोए 3 विकेट

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने सिर्फ 27 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक 1 और एविन लुईस 1 रन बनाकर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार हुए. मनीष पांडे लगातार तीसरे मैच में फेल रहे. वे 11 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड की गेंद पर आउट हुए.

राहुल और हुडा का अर्धशतक

केएल राहुल और दीपक हुडा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला. राहुल ने 50 गेंद पर 68 रन बनाए. 6 चाैका और एक छक्का लगाया. वहीं हुडा ने 3 मैच में दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 33 गेंद पर 51 रन बनाए. 3 चौका और 3 छक्का लगाया. अंत में आयुष बदोनी ने 12 गेंद पर 19 रन बनाकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. हैदराबाद की ओर से सुंदर और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कसी हुई गेंदबाजी की. सुंदर ने 4 ओवर  में 28 रन देकर 2 विकेट लिए. यह उनका 100वां टी20 मैच था.

IPL 2022: लखनऊ के लिए 5 करोड़ का खिलाड़ी बना बोझ, 3 मैच में बुरी तरह फेल, अब होगा बाहर!

बाबर आजम हर चौथे वनडे में लगा रहे शतक, औसत 91 का, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज

वहीं अपना 31वां जन्मदिन मना रहे नटराजन ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके. तेज गेंदबाज रोमारिया शेफर्ड को भी 2 विकेट मिला, लेकिन वे थोड़ा महंगे रहे. उन्होंने 4 ओवर में 42 रन लुटाए. उमरान मलिक ने 3 ओवर में 39 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन दिए.

Tags: Avesh khan, IPL, IPL 2022, KL Rahul, Lucknow Super Giants, Rahul Tripathi, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks