आईपीएल 2022: चेन्नई की जीत से गुजरात को फायदा, ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची में भी बदलाव, जानें अंक तालिका का हाल


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Wed, 13 Apr 2022 02:37 PM IST

सार

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया। चार बार की चैंपियन सीएसके ने मंगलवार को बैंगलोर को 23 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम को शुरू के चार मैच गंवाने के बाद सीजन के 22वें मैच में पहली जीत नसीब हुई।

ख़बर सुनें

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया। चार बार की चैंपियन सीएसके ने मंगलवार को बैंगलोर को 23 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम को शुरू के चार मैच गंवाने के बाद सीजन के 22वें मैच में पहली जीत नसीब हुई। चेन्नई की जीत से गुजरात टाइटंस को फायदा तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) और ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) की सूची में भी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कि अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है और पर्पल-ऑरेंज कैप की दावेदारी किसके पास है… 

चेन्नई की टीम को जीत के बाद दो अंक मिले हैं और अब वह नौवें स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई का अभी तक खाता नहीं खुला है और वह आखिरी पायदान पर बनी हुई है। वहीं चेन्नई की जीत की वजह से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक स्थान खिसककर पांचवें नंबर पर चली गई है। जबकि गुजरात की टीम बेहतर रन रेट के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। शीर्ष पर अभी भी राजस्थान रॉयल्स की टीम काबिज है। बाकी टीमों की तुलना में उसका रन रेट अच्छा है। इसके अलावा दूसरे और तीसरे स्थान पर कोलकाता और लखनऊ की टीम काबिज है। गौरतलब है कि शुरू की पांचों टीमों के छह-छह अंक हैं और इनके बीच रन रेट का अंतर है।
 

टीम मैच खेले जीत हार अंक  रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 4 3 1 6 0.951
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 3 2 6 0.446
लखनऊ सुपर जाएंट्स 5 3 2 6 0.174
गुजरात टाइटंस 4 3 1 6 0.097
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 3 2 6 0.006
दिल्ली कैपिटल्स 4 2 2 4 0.476
पंजाब किंग्स 4 2 2 4 0.152
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 4 -0.501
चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 2 -0.745
मुंबई इंडियंस 4 0 4 0 -1.181

पर्पल कैप की होड़ में शीर्ष पांच में तीन स्पिनर हैं, जिसमें युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर हैं। इस सूची चार भारतीय और एक श्रीलंकाई खिलाड़ी है। 

 

खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकॉनमी
युजवेंद्र चहल 4 11 9.45 6.50
उमेश यादव 5 10 13.20 6.60
कुलदीप यादव 4 10 11.60 7.40
वनिंदू हसरंगा 5 10 15.50 8.15
टी नटराजन 4 8 8.31

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। जबकि चेन्नई के शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा अब क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। 

 

खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 4 100
शिवम दुबे 5 207 51.75 95*
रोबिन उथप्पा 5 194 38.80 88
क्विंटन डिकॉक 5 188 37.60 132.39 80
शुभमन गिल 4 187 46.75 159.82 96

विस्तार

आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार अपना खाता खोल लिया। चार बार की चैंपियन सीएसके ने मंगलवार को बैंगलोर को 23 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम को शुरू के चार मैच गंवाने के बाद सीजन के 22वें मैच में पहली जीत नसीब हुई। चेन्नई की जीत से गुजरात टाइटंस को फायदा तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नुकसान हुआ है। इसके अलावा पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) और ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) की सूची में भी बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कि अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है और पर्पल-ऑरेंज कैप की दावेदारी किसके पास है… 



Source link

Enable Notifications OK No thanks