IPL 2022: मुंबई के खिलाफ ‘क्वार्टर फाइनल’ से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने बताई रणनीति


मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का मानना है कि उनकी टीम ने सही समय पर लय हासिल कर ली है, लेकिन वह चाहते हैं कि शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनके बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊंचा करें. दिल्ली की टीम के लिए यह मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है, जिसमें जीत से टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

पोंटिंग ने इस मैच के बारे में कहा, ‘मुझे खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है कि वे शनिवार को वास्तव में अच्छा खेल दिखायेंगे. हमने मौजूदा सत्र में पहली बार (दिल्ली कैपिटल्स की पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर जीत) लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है.’

इसे भी देखें, ‘सहवाग अगर ICC से ज्यादा जानते हैं तो…’ शोएब अख्तर का वीरू पर पलटवार

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने कहा, ‘यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव का सत्र रहा है, लेकिन हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. मैं हमेशा टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने और सही समय पर लय हासिल कर शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करता हूं. मुझे लगता है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने वाले हैं.’

दिल्ली की टीम के प्रदर्शन में मौजूद सत्र में निरंतरता की कमी दिखी. टीम के 13 मैचों में सात जीत से 14 अंक है और बेहतर रन रेट के कारण मुंबई के खिलाफ जीत से टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. पोंटिंग ने कहा, ‘डेवी (वॉर्नर) ने शीर्ष क्रम में वास्तव में अच्छा काम किया है. हमने यह भी देखा है कि तीसरे नंबर के स्लॉट पर मिशेल मार्श कितने आक्रामक हो सकते हैं. गेंदबाजों में कुलदीप (यादव) असाधारण रहे हैं और अक्षर (पटेल) काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘शार्दुल (ठाकुर) ने हाल के मैचों में अच्छी लय दिखाई है. जहां तक ​​हमारे सीनियर खिलाड़ियों की बात है तो कुछ अच्छे संकेत हैं और बड़े मैचों से पहले आपको अपने अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत होती है.’ पोंटिंग ने यह भी कहा कि पिछले 2 सप्ताह में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के अंदर का माहौल बदला है. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ सप्ताह में समूह के अंदर का माहौल थोड़ा अलग रहा है और खिलाड़ियों को इसका पूरा श्रेय लेने की जरूरत है.’

Tags: Cricket news, Dc vs mi, Delhi Capitals, IPL 2022, Mumbai indians, Ricky ponting

image Source

Enable Notifications OK No thanks