IPL 2022: दिनेश कार्तिक को मैच से पहले मिला था खास मैसेज, जुड़वा बच्चों से बात की और फिर…


मुंबई. दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आक्रामक पारी खेलने के बाद कहा कि वे टीम इंडिया की ओर से फिर से खेलना चाहते हैं. शनिवार को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद पर नाबाद 66 रन की विस्फोटक पारी खेली. उनकी पारी के दम पर आरसीबी (RCB) ने यह मुकाबला जीता भी. टीम की यह 6 मैचों में चौथी जीत है.

इस बीच दिनेश कार्तिक की पत्नी और स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने सोशल मीडिया पर उनकी पारी को लेकर एक खास बात लिखी है. उन्होंने बताया कि मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने जुड़वा बेटों से बात की थी और दोनों ने उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी. मालूम हो कि भारतीय क्रिकेटर कार्तिक के बेटों का नाम कबीर और जियान है. पिछले साल अक्टूबर में उनका जन्म हुआ था और अभी वे सिर्फ 6 महीने के हैं. आईपीएल के ऑक्शन में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को आरसीबी ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.

dinesh

दीपिका पल्लीकल का मैसेज.

स्ट्राइकर रेट 210 का

36 साल के दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 की 6 पारियों में 197 की औसत से 197 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 210 का है, जो बेहद ही शानदार है. उन्होंने अब तक 94 गेंद का सामना किया है. 18 चौके और 14 छक्के जड़े हैं. यानी 156 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं. दिल्ली के खिलाफ जब वे बल्लेबाजी करने उतरे थे, तब टीम 92 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उनकी पारी के दम पर टीम 5 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाने में सफल रही थी. जवाब में दिल्ली की टीम 173 रन ही बना सकी थी.

PBKS vs SRH: उमरान मलिक का जलवा कायम, 20वें ओवर में नहीं दिए एक भी रन, 4 विकेट झटके

दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की ओर से अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 3 साल पहले फरवरी 2019 में खेला था. लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी दावेदारी पेश कर दी है. वे ओवरऑल टी20 करियर के 333 मैच में 28 की औसत से 6480 रन बना चुके हैं. 31 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 135 का है.

Tags: Delhi Capitals, Dinesh karthik, Dipika pallikal, IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks