IPL 2022: फाफ डुप्लेसी ने रचा इतिहास, बतौर RCB कप्तान पहले ही मैच में 10 गेंद पर बनाए 54 रन


मुंबई. फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने शतक के साथ आईपीएल 2022 में आगाज किया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा. यह आरसीबी (RCB) के कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच है. पिछले सीजन के बाद विराट कोहली (Virat Kohi) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. प्लेसिस ने 57 गेंद पर 88 रन बनाए. 7 छक्के और 3 चौके जड़े. यानी उन्होंने 10 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 118 रन बड़ी साझेदारी की. आईपीएल इतिहास की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है.

मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. फाफ डुप्लेसी पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा थे. उन्होंने 633 रन बनाए थे और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. मौजूदा सीजन से पहले हुए ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान टी20 में 3 शतक भी जड़ चुके हैं. लेकिन आज वे इससे 12 रन दूर रह गए. उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आउट किया.

49वीं बार 50 से अधिक रन बनाए

37 साल के फाफ डुप्लेसी ने इस मैच से पहले टी20 की 260 पारियों में 31 की औसत से 7140 रन बनाए थे. 3 शतक और 45 अर्धशतक लगाया था. यानी उन्होंने 49वीं बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. वे 229 छक्के भी जड़ चुके हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में एक शतक के साथ 1500 से अधिक रन बनाए हैं. डुप्लेसी का यह आईपीएल का 101वां मैच था. वे 35 की औसत से 2936 रन बना चुके हैं. 22 अर्धशतक लगाया है. 96 रन की बड़ी पारी खेली है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: टी20 में लिए 400 विकेट, टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा, अब मिली अहम जिम्मेदारी

मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 205 रन बनाए हैं. इस तरह से पंजाब को मैच जीतने के लिए 206 रन बनाने में हैं. डुप्लेसी के अलावा दूसरे ओपनर बल्लेबाज अनुज रावत ने 21 रन बनाए. वहीं विराट कोहली 29 गेंद पर 41 और दिनेश कार्तिक 14 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. मौजूदा सीजन में पहली बार कोई टीम 200 रन बनाने में सफल हुई है.

Tags: Faf du Plessis, IPL, IPL 2022, Punjab Kings, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks