IPL 2022: आईपीएल 2022 बिग हिटर्स के लिए रखा जाएगा याद, पहली बार लगे इतने शतक


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) अब समापन की ओर है. टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल मुकाबला कल यानी 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. गुजरात ने क्वालिफायर-1 में राजस्थान को मात दी थी. वहीं राजस्थान ने क्वालिफायर-2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त दी. गुजरात का यह लीग का पहला सीजन है. ऐसे में टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई में खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी. दूसरी ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम 2008 के बाद से खिताब नहीं जीत सकी है. उसकी नजर भी दूसरे टाइटल पर होगी.

आईपीएल के मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो अब तक 8 शतक लग चुके हैं. यह टी20 लीग के इतिहास में एक सीजन में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड भी है. इससे पहले 2016 में सबसे अधिक 7 शतक लगे थे. इसके अलावा 2008, 2011 और 2012 में 6-6 शतक लगे थे. मौजूदा सीजन की बात की जाए, तो राजस्थान से खेल रहे इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने सबसे अधिक 4 शतक लगाए हैं. वे एक सीजन में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले 2016 में विराट कोहली ने भी 4 शतक जड़े थे.

राहुल ने लगाए 2 शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने भी मौजूदा सीजन में 2 शतक जड़े. इसके अलावा लखनऊ के ही ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और आरसीबी की ओर से रजत पाटीदार ने एक-एक शतक लगाया. मौजूदा सीजन में 1000 से अधिक छक्के भी लग चुके हैं. यह भी एक नया रिकॉर्ड है. टीम और मैचों की संख्या बढ़ने से इस बार नए रिकॉर्ड भी बन रहे हैं. पिछले सीजन में 8 टीमें उतरी थीं और 60 मुकाबले खेले गए थे.

IPL 2022: आरसीबी की हार से ये 5 खिलाड़ी बने विलेन, तीनों रीटेन प्लेयर्स ने डुबो दी नैया

IPL 2022: आरसीबी का 15 साल का इंतजार जारी, टीम के 900 करोड़ और कोहली के 150 करोड़ रुपए बेकार!

पहली बार 30 से अधिक छक्के लगे

मौजूदा सीजन में 2 गेंदबाजों पर 30 या उससे अधिक छक्के लगे. ऐसा भी पहली बार हुआ है. आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर सबसे अधिक 31 छक्के पड़े. वहीं आरसीबी से ही खेल रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर 30 छक्के बल्लेबाजों ने लगाए. इससे पहले 2018 में ड्वेन ब्रावो पर सबसे अधिक 29 छक्के पड़े थे. मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भी अब तक 27 छक्के लग चुके हैं. मौजूदा सीजन में चहल और हसारंगा ने सबसे अधिक 26-26 विकेट लिए हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Number Game, Rajasthan Royals

image Source

Enable Notifications OK No thanks