IPL 2022: ईशान किशन अकेले दिल्ली पर पड़े भारी, 13 गेंद में बना डाले 56 रन, पर क्या जीत?


मुंबई. ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रहे. अब इस युवा बल्लेबाज ने टीम को निराश नहीं किया. आईपीएल 2022 के अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ (Mumbai Indians vs Delhi Capitals) पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 177 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया है. ईशान ने पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. यानी 13 गेंद पर 56 रन बनाए. वे बतौर ओपनर उतरे और अंत तक आउट नहीं हुए. मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार आईपीएल का खिताब भी जीता है.

मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 67 रन जोड़े. रोहित 32 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. नंबर-3 पर उतरे अनमाेलप्रीत सिंह हालांकि कुछ कमाल नहीं कर सके और 8 रन बनाकर आउट हुए.

युवा बल्लेबाज तिलक ने भी दिखाए हाथ

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 15 गेंद पर 22 रन बनाए. 3 चौका जड़ा. लेकिन ईशान किशन ने एक ओर से टिककर बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 48 गेंद का सामना किया. नाबाद 81 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 169 का रहा. 11 चौके और 2 छक्के जड़े. दिल्ली की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 3 विकेट झटके. तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी 2 विकेट मिला.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: केएल राहुल और हार्दिक पंड्या पहली बार होंगे आमने-सामने, गुजरात के कप्तान क्या पूरी तरह फिट?

ईशान किशन की यह आईपीएल की ओवरऑल 10वीं फिफ्टी है. स्ट्राइक रेट 136 से ऊपर का है. वे 75 से अधिक छक्के भी जड़ चुके हैं. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे इस मुकाबले से पहले 109 पारियों में 29 की औसत से 2902 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. लेकिन अब देखना होगा कि क्या मुंबई इंडियंस का यह स्कोर दिल्ली की टीम हासिल कर पाती है या नहीं.

Tags: Delhi Capitals, IPL, IPL 2022, Ishan kishan, Mumbai indians, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks