IPL 2022: जोस बटलर ने 3 ही मैच में बना दिए 200 रन, 14 छक्के जड़े, औसत 100 से ऊपर का


मुंबई. जोस बटलर (Jos Buttler) का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने एक मुकाबले में मंगलवार को (RR vs RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 47 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए. उन्होंने पारी में 6 छक्का लगाया. अंतिम 7 गेंद पर उन्होंने 27 रन बना डाले. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया है. मौजूदा सीजन में राजस्थान ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम अब तक टूर्नामेंट में अपराजेय रही है. टीम पॉइंट टेबल में 4 अंक के साथ टॉप पर है. ऐसे में वह आरसीबी के खिलाफ अपने अपराजेय क्रम को बरकरार रखना चाहेगी. दूसरी ओर आरसीबी ने अब तक 2 में से एक मैच जीता है.

जाेस बटलर टी20 लीग (IPL 2022) के मौजूदा सीजन में अब तक 3 पारियों में 103 की औसत से 205 रन बना चुके हैं. वे 200 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी बने. अन्य कोई बल्लेबाज अब तक 150 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. 14 चौके और 14 छक्के जड़े हैं. यानी 140 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 143 का है. इसी के साथ उनके आईपीएल में 100 छक्के भी पूरे हा गए हैं.

लगातार दूसरे मैच में खेली आक्रामक पारी

जोस बटलर ने लगातार दूसरे मैच में 50 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने सीजन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 28 गेंद पर 35 रन बनाए थे. फिर दूसरे मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रन बनाए थे और मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. अब तीसरे मैच में नाबाद 70 रन की पारी खेली. वे इस मैच से पहले ओवरऑल टी20 में 3 शतक और 50 अर्धशतक लगा चुके थे. यानी 54वीं बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए.

IPL 2022: जोस बटलर का 2 कैच छोड़ा, जड़ दिए 6 छक्के, आरसीबी को मिला संघर्षपूर्ण लक्ष्य

दूसरी ओर राजस्थान के अन्य बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने भी लगातार तीसरे मैच में कमाल किया. वे 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले उन्होंने 2 मैचों में 13 गेंद पर 32 और 14 गेंद पर 35 रन बनाए थे.

Tags: IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Royal Challengers Bangalore, Sanju Samson

image Source

Enable Notifications OK No thanks