IPL 2022: जोस बटलर क्रिकेटर नहीं होते तो बनते पोस्टमैन, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा


नई दिल्ली. जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल में उसे गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराया. बटलर ने टी20 लीग के 15वें सीजन में सबसे अधिक 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया. इतना ही नहीं उन्होंने मौजूदा सीजन में 4 शतक भी जड़े. यह एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले विराट कोहली ने भी 2016 में 4 शतक जड़े थे. फाइनल में राजस्थान की टीम सिर्फ 130 रन ही बना सकी थी. बटलर ने टीम की ओर से सबसे अधिक 39 रन बनाए थे. गुजरात ने 3 विकेट खोकर 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था.

जोस बटलर ने मौजूदा सीजन के 17 मैच में 58 की औसत से 863 रन बनाए. 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 149 का रहा. उन्होंने 83 चौके और 45 छक्के लगाए. वे एक सीजन में 850 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 973 रन बनाए थे. बटलर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं क्रिकेट नहीं खेलता तो पोस्टमैन होता. मैं सुबह चिट्ठियां बांटता और दोहपर में गोल्फ खेलता. पहली बार इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज को ऑरेंप कैप मिली है.

हार्दिक की टीम को बधाई

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने जाने के बाद जोस बटलर ने कहा कि फाइनल को छोड़कर मैंने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. खिताब जीतने पर हार्दिक पंड्या और उनकी टीम को बधाई. वे चैंपियन बनने के हकदार थे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर में काफी फाइनल गंवाए हैं, लेकिन आज का मौका शानदार रहा. लाखाें फैंस के सामने सामने खेलना बड़ी बात है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में एक लाख से अधिक दर्शक पहुंचे थे.

IPL 2022: आईपीएल में 15 टीमों को मिला मौका, 15 सीजन में सिर्फ इतनों को मिला खिताब, देखें लिस्ट

IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 5 खिलाड़ियों को दिया हर मैच में मौका, पंड्या भी नहीं खेल सके पूरा टूर्नामेंट

स्कूल टूर्नामेंट में जड़ा दोहरा शतक

जोस बटलर 2008 में सुर्खियों में आए. उन्होंने स्कूल के टूर्नामेंट में नाबाद 227 रन की पारी खेली. 50 ओवर के मैच में उन्होंने पहले विकेट के लिए 340 रन भी जोड़े. 31 साल के बटलर 2019 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थे. वे ओवरऑल टी20 के 315 मैच में 34 की औसत से 8198 रन बना चुके हैं. 6 शतक और 54 अर्धशतक लगाया है. वहीं 88 टी20 इंटरनेशनल में इस विकेटकीपर बल्लेबाज 35 की औसत से 2140 रन बनाए हैं. एक शतक और 15 अर्धशतक जड़ा है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, IPL, IPL 2022, Jos Buttler, Rajasthan Royals

image Source

Enable Notifications OK No thanks