IPL 2022: लिविंगस्टोन ने आईपीएल का सबसे लंबा छक्का मारा, राशिद चेक करने लगे बैट, खेल चुके हैं 350 रन की पारी


मुंबई. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के एक मुकाबले में मंगलवार रात उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने मैच में 117 मीटर का लंबा छक्का मारा. यह मौजूदा आईपीएल सीजन का सबसे लंबा छक्का है. मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को 16 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी अभी 24 गेंद का खेल बाकी था. शिखर धवन अर्धशतक लगाकर नाबाद रहे. पंजाब की यह 10 मैचों में 5वीं जीत है. इसी के साथ उसने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

पंजाब किंग्स की पारी का 16वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फेंकने आए. लियाम लिविंगस्टोन ने पहली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर 117 मीटर लंबा छक्का मारा. उनके इस शॉट के बाद राशिद खान उनका बैट चेक करने लगे. उन्होंने अगली 2 गेंद पर भी छक्के जड़े. इसके अलावा 2 चौके भी लगाए. इस ओवर में कुल 28 रन बने. इससे पहले मौजूदा सीजन में सबसे बड़ा छक्का मुंबई इंडियंस के डेवाल्ड ब्रेविस ने लगाया था. उन्हाेंने पंजाब के खिलाफ 112 मीटर का छक्का लगाया था. टी20 लीग का तीसरा सबसे लंबा 108 मीटर का छक्का भी लिविंगस्टोन के नाम है. उन्होंने सीएसके खिलाफ ऐसा किया था.

liam

राशिद खान चेक करने लगे बैट.

138 गेंद पर 350 रन बनाए

इंग्लैंड के 28 साल के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन क्लब क्रिकेट के एक मुकाबले में 350 रन की रिकॉर्ड पारी खेल चुके हैं. उन्होंने अप्रैल 2015 में नैनविच की ओर से खेलते हुए 138 गेंद पर 350 रन बनाए थे. 34 चौके और 27 छक्के लगाए थे. टीम ने 45 ओवर में 7 विकेट पर 579 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में कैल्डी की टीम सिर्फ 79 रन पर आउट हो गई थी. इस तरह से लिविंगस्टोन की टीम ने यह मुकाबला 500 रन के विशाल अंतर से जीता था.

liam1

क्लब मैच में जड़ा तिहरा शतक.

GT vs PBKS: धवन की शानदार फील्डिंग, शुभमन गिल को डायरेक्ट थ्रो पर भेजा पवेलियन, VIDEO

कायरन पोलार्ड की जगह युवा को मिली वेस्टइंडीज टीम की कमान, टी20 में जड़ चुका है 300 छक्के

लियाम लिविंगस्टोन का टी20 का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. वे इस मुकाबले से पहले 176 मैच में 29 की औसत से 4373 रन बनाए हैं. 2 शतक और 26 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 146 का है. इससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. वे 250 से छक्के लगा चुके हैं.

यह उनका आईपीएल का तीसरा ही सीजन है. 2019 में उन्हें 4 जबकि 2021 में सिर्फ 5 मैच में खेलने का मौका मिला था. मौजूदा सीजन में वे 10 मैच खेल चुके हैं. 33 की औसत से 293 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 187 का है. 3 अर्धशतक भी लगाया है.

Tags: Gujarat Titans, IPL, IPL 2022, Liam Livingstone, Mohammed Shami, Punjab Kings, Rashid khan



image Source

Enable Notifications OK No thanks