IPL 2022 Point Table: पहले से छठे स्‍थान तक सभी टीमों के 4 अंक, जानिए टॉप पर किसका कब्‍जा


नई दिल्‍ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 13वें मुकाबले में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 4 विकेट से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही आरसीबी पॉइंट टेबल में छठे स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक पायदान और फिसल कर 7वें स्‍थान पर पहुंच गई है. ज्‍यादातार टीमों ने 3 मैच खेल लिए हैं और आरसीबी बनाम राजस्‍थान के बीच खेले गए मुकाबले के बाद पहले से छठे स्‍थान तक वाली सभी 6 टीमों के 4 अंक ही है.

ऐसे में बेहतर रन रेट के दम पर राजस्‍थान (1.218) की टीम हार के बावजूद टॉप पर बरकरार है. राजस्‍थान के बाद दूसरे स्‍थान पर श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (0.843) है. केकेआर के बाद आईपीएल के इस सीजन में डेब्‍यू करने वाली गुजरात टाइटंस (0.495) का कब्‍जा है. चौथे स्‍थान पर पंजाब किंग्‍स (0.238) , फिर एक और नई लखनऊ सुपर जायंट्स (0.193) और छठे स्‍थान पर आरसीबी (0.159) है. दिल्‍ली (0.065) 2 अंक के साथ 7वें स्‍थान पर है.

आईपीएल की 2 सबसे सफल टीम का नहीं खुला खाता
आईपीएल इतिहास की 2 सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (-1.029 )और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (-1.251) अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई और दोनों 8वें और 9वें स्‍थान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद (-1.825) सबसे आखिरी 10वें स्‍थान पर है.

राशिद खान इंटरव्यू: मेरी टीम-जर्सी और कप्तान बदला है, खेल नहीं; हर गेंद की जिम्मेदारी मेरी है

विनोद राय की किताब में खुलासा, राहुल द्रविड़ को NCA प्रमुख बनाना बोर्ड की सबसे बड़ी उपलब्धि

आरसीबी के खिलाफ राजस्‍थान के जोस बटलर ने नाबाद 70 रन की पारी खेली और इसी के साथ वो ऑरेज कैप की रेस में टॉप पर पहुंच गए हैं. बटलर ने 3 मैचों में 205 रन हो गए हैं. वहीं ईशान किशन 2 मैचों में 135 रन के साथ दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. पर्पल कैप अभी उमेश यादव के नाम हैं. उन्‍होंने 3 मैचों में 8 विकेट लिए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल 7 विकेट के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं.

Tags: IPL, IPL 2022, Royal Challengers Bangalore

image Source

Enable Notifications OK No thanks