IPL 2022 Points Table: आईपीएल की टॉप-4 टीमों के बीच मामूली अंतर, आरसीबी ने लगाई बड़ी छलांग


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करें तो 18 मैच हो चुके हैं. इसके बाद पॉइंट टेबल (IPL 2022 Points Table) की लड़ाई और रोचक हो चली है. टॉप-4 टीमों की बात करें, तो सभी के 6-6 अंक हैं. लेकिन रनरेट के कारण ये रैंकिंग में आगे-पीछे हैं. 10 में से 8 टीमों ने एक-एक जीत हासिल करके अंकों का खाता खोल लिया है. सिर्फ मुंबई इंडियंस और चेन्नई को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है और दोनों के शून्य अंक हैं. टी20 लीग में आज भी 2 मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मैच केकेआर और दिल्ली के बीच जबकि दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाना है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने मौजूदा सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है.

आईपीएल के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो अभी केकेआर की टीम टॉप पर है. उसने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल की है और उसके 6 अंक हैं. टीम का नेट रनरेट +1.102 है. गुजरात ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. टीम 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. उसका नेट रनरेट +0.349 है. आरसीबी और लखनऊ के भी 6-6 अंक हैं. आरसीबी ने 4 में से 3 मैच जीते हैं. उसका नेट रनरेट +0.294 है. टीम छठे से तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं लखनऊ को भी 4 में से 3 मैच में जीत मिली है और वह चौथे नंबर पर है. नेट रनरेट +0.256 है.

पॉइंट टेबल.

राजस्थान रॉल्यस भी टॉप-5 में

राजस्थान रॉयल्स ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं. उसके 4 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर है. नेट रनरेट +1.218 का है. पंजाब किंग्स ने 4 में से 2 मैच जीते हैं. टीम 4 अंक के साथ छठे नंबर पर है. रनरेट +0.152 का है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. टीम 2 अंक के साथ 7वें नंबर पर है. रनरेट -0.116 का है. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 3 में से एक मैच जीता है और वह 2 अंक के साथ 8वें पायदान पर है. रनरेट -0.889 का है.

IPL 2022 Highlights: मुंबई इंडियंस और सीएसके पहली जीत को तरसे, दोनों सबसे निचले स्थान पर भी

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं और कोई भी मुकाबला नहीं जीता है. दोनों के शून्य अंक हैं. मुंबई की टीम -1.181 नेट रनरेट के साथ 9वें और सीएसके -1.211 रनरेट के साथ सबसे निचले 10वें स्थान पर है. सीएसके की टीम टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भी है.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore, Shreyas iyer, Sunrisers Hyderabad

image Source

Enable Notifications OK No thanks